Nirjala ekadashi 2023 : इस दिन निर्जला एकादशी,जरूर करे ये उपाय देवी लक्ष्मी की होगी कृपा

 
g

हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई बुधवार को रखा जाएगा।यह व्रत पंचाग के मुताबित ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है।इस व्रत में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है।इस दिन अगर आप कुछ सरल उपाय कर लेगी तो देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा बानी रहेगी। तो आइए जानते है इन उपाय के बारे में also read : इन लोगो की डांट सह लेने से जीवन में होती है उन्नति, जानिए कौन है ये लोग

निर्जला एकादशी को आप पीपल के पेड़ की पूजा करते है,तो आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।इस दिन दूध में मिश्री मिलाकर पेड़ में चढ़ाइए और धुप दिप और अगरबत्ती पीपल के पेड़ को दिखाइए।इससे धन धन्य जीवन में आएगा। 

निर्जला एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करने से भी धन धान्य आता है।इस दिन आप सुबह उठकर तुलसी के पौधे में दूध जल चढ़ाए।इस दिन आप प्याऊ लगाकर राहगीरों को पानी भी पीला सकते है।तो इस निर्जला पर आप इन कामो को करके जीवन में सुख शांति और समृद्धि  आती है। 

निर्जला एकादशी पर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सात कोडियो को हल्दी की सात गांठो के साथ लपेटकर उसकी पूजा करती है तो देवी लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी। धन की भी वृद्धि होगी।निर्जला एकादशी को आप सुबह उठकर स्नान आदि करके मंत्र का जप करे।