ग्रहण के दिन किये गए उपाय कभी भी विफल नहीं होते हैं

20 अप्रैल, दिन गुरुवार को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा वहीं दूसरी ओर इसके ठीक 15 दिन बाद ही चंद्र ग्रहण लगने के योग बन रहे हैं।
धन प्राप्ति के लिए
सूर्य ग्रहण के दिन एक लाल कपड़े में हरि इलायची या लौंग का टुकड़ा रखें और उस कपड़े में पांच गांठे बांधकर उसे घर की तिजोरी म्विन रख दें। ऐसा करने से घर में धन बाधित करने वाले दोष दूर होंगे और आर्थिक स्थिति में तेजी से बदलाव आने लगेगा। धन टिकना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा भी घर पर हमेशा बनी रहेगी और घर धन-धान्य से सदैव के लिए भरा रहगा।
तरक्की के लिए
अगर आपके काबिल होने के बावजूद भी आपको जीवन में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो मीठे चावल का ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आपको करना ये है कि ग्रहण काल खत्म होने के फौरन बाद किसी कौवे को मीठे चावल बनाकर खिलाएं। ऐसा करने से तरक्की की बाधा दूर होगी। असल में तरक्की में बाधा राहु के दुष्प्रभाव के कारण आती है और ऐसा करने से राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) का बुरा असर कम होगा जिससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
कर्ज मुक्ति के लिए
अगर आप कर्ज से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज के बोझ से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो सूर्य ग्रहण से एक दिन पहले एक ताला खरीदें। ताले को रात में एक ऐसे स्थान पर रख दें जहां उसपर रात भर चंद्रमा की रौशनी पड़ती रहे। अब सूर्य ग्रहण वाले दिन उस ताले को मंदिर में दान (हिन्दू धर्म के 5 महादान) कर दें। ज्योतिष शास्त्र में इस बात का वर्णन मिलता है कि ऐसा करने से कर्ज का बोद्ज उतर जाता है और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती जाती है।