Sawan Somwar 2023 : सावन का पांचवा सोमवार आज,बन रहे है ये खास योग,इस तरह करे भगवान शिव की पूजा

सावन का पवित्र महीना चल रहा है।सावन मास में भगवान शिव जा विशेष पूजन किया जाता है। 7 अगस्त के दिन सावन का पांचवा सोमवार पड़ रहा है। पंचाग के मुताबित इस सावन में 4 की जगह 8 सोमवार होंगे।ऐसे में इस महीने के सावन सोमवार अत्यधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे है।इस सोमवर शाम तक भद्रा का साया रहेगा और साथ ही कुछ शुभ योग भी बन रहे है।भद्रा के संदर्भ में कहा जा रहा है की यह भद्रा स्वर्लोग में होगी जिसके चलते पृथ्वी पर इसका साया नहीं पड़ेगा और सभी मांगलिक काम सुचारु रूप से किये जा सकेंगे।तो आइये जानते है इस सावन सोमवार पर पड़ने वाले शुभ योगो और शिव पूजा के बारे में। also read : अगर आप भी करते ये गलतिया तो राहु हो सकता नाराज,पान मसाला थूकने वालो को होता है आर्थिक नुकसान
सावन सोमवार की पूजा
सावन के पाचवे सोमवार के दिन अधिक मास की सप्तमी तिथि है।इस दिन अशिवनी नक्षत्र भी रहेगा।अशिवनी नक्षत्र सुबह से लेकर देररात 1 बजकर 16 मिनट तक है।सावन सोमवार के दिन 2 और खास योग बन रहे है।पहला योग वे रवि योग।इस दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 46 मिनट से अगले दिन यानि 8 अगस्त रात 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।शूल योग 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है।सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए शुभ मुहर्त दिनभर रहेगा।इस दिन अभिजीत मुहर्त भी है जो दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर शुरू हो जाएगा।
शिव पूजा करने के लिए सुबह सवेरे स्नान करे।इसके बाद वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लिया जाता है।भक्त शिव मंदिर जाते है और परचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करते है।भोलेनाथ के मंदिर धतूरा,भांग,बेलपत्र,फल आदि चढ़ाते है।दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर शिव आरती करते है।