आज अजा एकादशी व्रत,नहीं तोड़े तुलसी,जानिए पूजा के बारे में

हिन्दू धर्म में एकादशी का बेहद महत्व होता है।आज रविवार 10 सितंबर भादप्रद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है इसे जया और अजा एकादशी कहते है।इस तिथि पर भगवान विष्णु के व्रत उपवास और पूजा की जाती है।ज्योतिष के अनुसार विष्णु पूजा के लिए जरुरी चीजों में से एक है तुलसी।तुलसी के पत्ते,एकादशी,रविवार सूर्य ग्रहण और चद्र ग्रहण के दिनों में नहीं तोडना चाहिए।इन दिनों में तुलसी के पत्ते तोडना अशुभ माना जाता है।इन दिनों के अलावा रात में भी तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए।रात में तुलसी को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए। also read : इस दिन करे भगवान विष्णु का व्रत और पूजा, मिलती है जीवन में सभी पापों से मुक्ति
एकादशी पर ऐसे करे विष्णु पूजा
एकादशी पर सुबह और शाम दोनों समय भगवान विष्णु लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।पूजा में भगवान का अभिषेक जल,दूध और फिर जल से करना चाहिए।अभिशेख करने के लिए दक्षिणवर्ती शंख का प्रयोग करना चाहिए।हार फूल और नए कपड़ो से सुंदर सजाए।भगवान को पंचामृत,तुलसी ,मिठाई फल चढ़ाए।चंदन,चावल और अन्य पूजन सामग्री चढ़ाए।धुप दिप आरती करे।प्रसाद बाटे।
इन बातो का रखे ख्याल
तुलसी के पत्तों को कई दिनों तक धोकर पूजा में इस्तेमाल किया जा सकता है, ये पत्ते कभी बासी नहीं माने जाते हैं तुलसी तोड़ने के लिए वर्जित किए गए दिनों में पूजा पाठ में तुलसी के पत्तो की जरूरत हो तो पुराने या तुलसी के पौधे के पास गिरे हुए पत्तो का प्रयोग करे।तुलसी के पत्तो को कई दिनों तक धोकर पूजा में प्रयोग कर सकते है,ये पत्ते कभी बासी नहीं माने जाते है।