आज संकष्टी चतुर्थी व्रत ,पूजा के साथ जरूरतमंद लोगो को दान पुण्य करे

 
g

हिन्दू धर्म में गणेश जी बेहद महत्व माना जाता है।आज 8 मई सोमवार ज्योष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है।इसे संकष्टी चतुर्थी कहते है।ये भगवान की भक्ति पूजा करने का व्रत है।इस दिन पूजा के साथ ही दान पुण्य करे और जरूरतमंद लोगो को खाना खिलाए। 

ज्योतिष के अनुसार एक साल में कुल 24 चतुर्थी आती है ,लेकिन जब किसी साल में ज्यादा मास होता है तब साल कुल 26 चतुर्थिया रहती है। इस बार सावन महीने में अधिकमास रहेगा।इस कारन साल 26 चतुर्थी रहेगी। महीने में दो पक्ष में होते है और दोनों पक्षों में एक एक चतुर्थी रहती है।ऐसा माना जाता है जो लोग पुरे साल चतुर्थी व्रत करते है ,उन्हें गणेश जी की कृपा से सुख शांति मिलती है।घर परिवार में प्रेम बना रहता है और कामो में सफलता मिलती है। 

h

ऐसे करे चतुर्थी व्रत 
जो लोग चतुर्थी पर व्रत रखते है,उन्हें दिनभर निरहार रहना चाहिए।जो लोग भूखे नहीं रह सकते है वे फलहार कर सकते है।दूध और फलो के रस का सेवन कर सकते है।सुबह शाम ग़णेश पूजा करे।पूजा के अति भगवान से पूजा में हुई भूलचूक के लिए माफ़ी मांगे।इसके बाद सभी भक्तो को प्रसाद बाटे और खुद भी ले।शाम के चद्र पूजा के साथ ग़णेश पूजा करे और इसके बाद भोजन ग्रहण कर सकते है। 

चतुर्थी पर करे शिव पूजा 
ग़णेश जी के बाद शिवलिंग का जल से अभिषेक करे।शिवलिंग पर तांबे के लोटे से पतली धार के साथ जल चढ़ाये। इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करे।शिवलिंग पर बलिव पत्र चढ़ाये।चंदन से तिलक लगाए।भगवान को भोग लगाए। इस दिन जरुरतमंदो को धन और अनाज का दान करे।गाय को रोटी या हरी घास दे।