इन लोगो की डांट सह लेने से जीवन में होती है उन्नति, जानिए कौन है ये लोग

 
xcxc

वैसे तो अपमान सहना गलत होता है लेकिन जीवन में कुछ लोग ऐसे होते है जो कटु शब्द बोलें अपमानित करें फिर भी आपको पलटकात जवाब नहीं देना चाहिए। उनकी बातो से जरा भी अपमानित होने की जरूरत नहीं है, ऐसा करने से आपके जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपका भाग्योदय होगा। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए उन 4 लोगो के बारे में बताने जा रहे है ताकि आप इस बात को ध्यान रख सके। 

किन लोगों का अपमान सहना अच्छा होता है
अगर आपके माता पिता किसी के सामने डांटते-फटकारते हैं, तो आप उसे अपमान के तौर पर ना लें। इसे सकारात्मक रूप में लीजिए। उनकी डांट हमेशा आपकी भलाई के लिए होती है। तो पहले तो माता-पिता हो गए जिनको बातों को दिल पर नहीं लगाना चाहिए। 

इसके अलावा शिक्षक भी इस लिस्ट में हैं। आपका गुरु अगर आपका अपमान कर दे या फिर कटु शब्द बोल दें तो उस बात की बुरा ना मानें क्योंकि वह भी जो कहता है आपकी भलाई के लिए. होता है तो आगे से इस बात का भी ध्यान दीजिए। यह आपको जीवन में तरक्की की तरफ ले जाएगा। 

वहीं, मंदिर में आपको कभी कोई भला बुरा कह दे तो कभी भी उससे लड़ाई नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको शांति के साथ निपटना चाहिए।  अपमान के तौर पर ना लीजिए। आप अगर इन लोगों की बातों का बुरा मानने लगेंगे तो जीवन में बहुत दुखी रहेंगे, इसलिए आगे से आप इन चार लोगों का हमेशा सम्मान करें, फिर देखिए कैसे भाग्योदय होता है। 

इसके अलावा कैसे होता है भाग्योदय
वहीं, अगर आप अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, रोज सुबह उठकर उनके पैर छूते हैं तो इससे आपके जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।  इसके अलावा घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करना उनका कहना मानने से भी जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। आप जीवन में हमेशा सुखी रहेंगे। इसके अलावा जीवों से प्यार करना उनको खाना खिलाना भी बहुत लाभकारी होता है। आप रोज गाय और कुत्ते को रोटी खिलाएं और पक्षियों के लिए एक मिट्टी के बर्तन में पानी और अनाज भरकर छत पर रख दीजिए,ऐसी आदतें आपके जीवन में खुशियां ही लाएंगी। also read : 
ज्येष्ठ महीने के इस मंगलवार को बन रहा है बुढ़वा मंगल कब योग, जानिए इसे क्या नहीं करना चाहिए