वट सावत्री व्रत आज ,इस बार पड़ रहे है दुर्लभ सयोग,जानिए

हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह की अमावस्या का बेहद महत्व होता है।इस बार ज्येष्ठ माह की समावस्य तिथि आज यानि 19 मई को है।आज के दिन वट सावत्री का व्रत रखा जाएगा।इस दिन सुहागिन महिलाए पुरे दिन निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी आयु की कामना करती है और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी प्राथना करती है।इस बार यह व्रत थोड़ा खास है।क्युकी आज के दिन 3 दुर्लभ सयोग बन रहे है।जिससे उपवास का महत्व और बढ़ जाता है।
शुभ मुहर्त
ज्येष्ठ माह की अवास्या तिथि का आरभ 18 मई को रात 9 बजकर 42 मिनट से होगा और अगले दिन यानि 19 मई की रात 9 बजकर 22 मिनट तक अमावस्या तिथि होगी।उदया तिथि 19 मई को है।ऐसे में वट सावत्री व्रत 19 को रखा जाएगा। also read : इस दिन लगने जा रहा है साल का आखरी चंद्र -सूर्य ग्रहण,भूलकर भी मत करना ये काम,नहीं तो बहुत पछताएँगे
क्या करे वट सावत्री व्रत में
ऐसा माना जाता है की जो महिलाएं पहली बार वट सावत्री का व्रत रख रही है ,उन्हें व्रत और पूजन के समय सुहाग की सामग्री मायके से दी गयी प्रयोग में लानी चाहिए।ऐसा माना जाता है की इस दिन पूजा मायके की सुहाग सामग्री का प्रयोग करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस दिन आप सुबह स्नान करके लाल कलर की साड़ी पहने,सोलह सिगार करे।इसके बाद बरगद के पेड़ के निचे सफाई करके गंगाजल छिड़के।आप बता दे की वट वृक्ष की परिक्रमा करते समय 7 बार पैसे में धागा लपेटे।
शुभ सयोग
इस बार वट सावत्री के व्रत पर शुभ योग बन रहा है। जो 18 मई को शाम 7:37 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 19 मई को शाम 6:16 मिनट तक रहेगा।वही दूसरा सयोग शश योग है। इस दिन शनि जयंती भी है ऐसे में सभी देव की पूजा अर्चना करना भी बहुत फलदायी है।जिनकी कुंडली में ढध्या और साढ़ेसाती है उन्हें इस सिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए।