सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरो से जुडी वीडियो वायरल होती है।सोशल मिडिया पैट वन सेवा अधिकारियो के पोस्ट से भरा है,जो लोगो को चेतावनी दे रहे है की वे वन्यजीवों के बहुत करीब न जाए या जंगली जानवरो के समाने आने पर कैसे व्यवहार करें।फिर भी सोशल मिडिया पर ऐसे वीडियो है जो लोगो को बिलकुल विपरीत करते हुए इस प्रक्रिया में अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाते है।वही एक आईएफएस अधिकारी ने एक्स पर एक पुराण वीडियो शेयर किया,जिसमे एक आदमी को एक हाथी को छड़ी से मारते हुए दिखाया गया है।
हाथी को डंडे मारकर किया परेशान
आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र महरा ने उस वीडियो को दोबारा पोस्ट किया जिसे मूल रूप से 2022 में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म के एक यूजर कौशिक बरुआ द्वारा ट्वीट किया गया था।बरुआ ने लिखा और उल्लेख किया की यह घटना असम में हुई ही,’जब मनुष्य वन्यजीवों से दर खो देते है और वन्यजीवों मनुष्यो से दर खो देते है,तो यह सह अस्तित्व नहीं बल्कि आपदा की वजह है.’इस वीडियो को दुबारा पोस्ट किया और लिखा ,’सिर्फ पागलपन किसी व्यक्ति के लिए उस तरह से सोचना क्या सम्भव बनाता है ?? इस तरह के एकसावे निक्षित रूप से मानव पशु संघर्ष को जन्म देते है।
इस वीडियो में दो लोगो को हाथियों के झुण्ड के समाने खड़ा दिखाया गया है। उनमे से एक शख्स सामने से एक हाथी के पास आता है और उस पर छड़ी से प्रहार करता है।वीडियो का अंत हाथी द्वारा आदमियों पर हमला करने और उन दोनों के भागने से होता है।ऐसे में यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो पर लोगो के जमकर लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर ने लिखा ,’सच है इससे बचना चाहिए ,’दूसरे ने लिखा सख्त करवाई की आवश्यकता है।एक अन्य ने लिखा और फिर इसे मानव पशु संघर्ष कहा जाता है।