Aadhaar Update: आधार कार्ड आज देश में पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक खाता खुलवाना हो, सरकारी सब्सिडी लेनी हो, स्कूल-कॉलेज में दाखिला लेना हो या फिर पेंशन योजना का लाभ उठाना हो—हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन अगर आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता या फोटो में कोई भी गलती है, तो इसका सीधा असर आपके राशन, स्कॉलरशिप, पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं पर पड़ सकता है.
आधार में ये 5 गलतियां दिला सकती हैं बड़ा नुकसान
- नाम की स्पेलिंग में गलती
अगर आपके नाम की स्पेलिंग आधार कार्ड में गलत है और यह आपके बैंक खाते या राशन कार्ड से मेल नहीं खा रही है, तो सिस्टम आपकी पहचान सत्यापित नहीं कर पाएगा. इससे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) जैसे लाभ रुक सकते हैं.
- जन्मतिथि में अंतर
वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, स्कॉलरशिप जैसी योजनाएं उम्र आधारित होती हैं. अगर आपके आधार में दर्ज जन्मतिथि गलत है, तो आप इन योजनाओं से वंचित हो सकते हैं.
- पता या पिनकोड में गलती
अगर PM आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं में आधार में दर्ज पता (पिनकोड, जिला, राज्य) गलत है, तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.
- फोटो स्पष्ट न होना या बायोमेट्रिक में दिक्कत
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान अगर फोटो सही नहीं है या उंगलियों के निशान नहीं मिलते, तो बैंकिंग, अस्पताल, राशन वितरण जैसी सेवाओं में रुकावट आ सकती है.
- जेंडर की गलत एंट्री
अगर आधार कार्ड में लिंग (Gender) गलत दर्ज है, तो यह स्कूल- कॉलेज के एडमिशन, स्कॉलरशिप और अन्य पहचान दस्तावेजों से मिसमैच कर सकता है.
किन योजनाओं का लाभ रुक सकता है?
- राशन कार्ड
अगर आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं है या उसमें गलत जानकारी है, तो राशन वितरण रुक सकता है.
- जनधन योजना और DBT
बैंक खाते में आधार लिंक न होने या नाम में अंतर होने पर जनधन योजना और अन्य DBT लाभ ट्रांसफर नहीं होते.
- पेंशन योजनाएं
जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर वरिष्ठ नागरिक पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं.
- पीएम किसान योजना
इस योजना में नाम और आधार का नाम मेल नहीं खाता है तो किस्त रुक सकती है.
- उज्ज्वला योजना और गैस सब्सिडी
गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है या नाम गलत है तो सब्सिडी नहीं मिलती.
- स्कॉलरशिप
अगर उम्र या नाम गलत है तो छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिल पाता.
- स्वास्थ्य बीमा और अस्पताल सेवाएं
आधार की जानकारी गलत होने से सरकारी अस्पतालों में योजना का लाभ नहीं मिल पाता.
आधार में गलतियों को ऐसे करें ठीक
UIDAI ने आधार अपडेट की प्रक्रिया को सरल बना दिया है. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर इन जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं:
- नाम
- जन्मतिथि
- पता (पिनकोड सहित)
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- जेंडर (लिंग)
ज़रूरी दस्तावेज:
इन जानकारियों को अपडेट करने के लिए आपको वैलिड डाक्यूमेंट्स देने होंगे, जैसे:
- बैंक पासबुक
- वोटर आईडी
- बिजली बिल
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल सर्टिफिकेट आदि
आधार अपडेट करते समय रखें इन बातों का ध्यान
- आधार अपडेट की रसीद जरूर लें और उसका स्टेटस UIDAI पोर्टल पर चेक करते रहें.
- सिर्फ UIDAI द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज़ों का ही प्रयोग करें.
- नाम, पते, जन्मतिथि की स्पेलिंग और आंकड़े बिलकुल सही भरें.