Mausam update : उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कई दिनों से ही मानसून मेहरबान है। यहां पर ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 11 जुलाई को इन राज्यों में आंधी तूफान और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं –
देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो चुका है और पिछले काफी दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मानसून की यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है।
वहीं, कुछ शहरों में तगड़ी बारिश होने से सड़के जलमग्न हो गई हैं और कई जगहों पर घरों में भी पानी घुस गया। खासकर, पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में बारिश का रूद्र रूप देखने को मिला है। यहां बारिश ने भारी तबाही मचाई है और लैंडस्लाइड का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश –
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से सुस्त पड़ चुका मानसून (UP Monsoon update) अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिन तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मैनपुरी, महोबा, जालौन, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जिलों में बहुत तेज बारिश होने के आसार जतायाहैं। आईएमडी (IMD Rain Alert) ने आगरा और मथुरा में तेज आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की है।
11 जुलाई को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश –
बिहार के मौसम (Bihar Mausam) की बात करें तो यहां भी पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम सुहाना बना हुआ है लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार (Bihar Mausam update) के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान गोपालगंज, भोजपुरी, सारण, नवादा, गया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर आदि जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।
इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, कई जगह पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
11 से 16 जुलाई के बीच यहां होगी मूसलाधार बारिश –
राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने यहां 16 जुलाई तक के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी (kal Ka Mausam) के माने तो 11 से 16 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 11 से 16 जुलाई तक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में झमाझम बारिश होगी। 14 से 16 जुलाई के दौरान जम्मू कश्मीर, 11 से 13 जुलाई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश, 12 और 16 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में गरज चमक के साथ जोरदार बरसात हो सकती है।
एमपी, बंगाल, छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई तक होगी बारिश –
मध्य प्रदेश (MP Mausam Update) में भी चित्रकूट बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 16 से लेकर 11 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। 11 से 14 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़ और झारखंड में झमाझम बारिश होगी।
वहीं 11 से 13 जुलाई के बीच विदर्भ, 13 से 16 जुलाई के बीच हिमालय पश्चिम (Himalaya West Mausam) बंगाल और सिक्किम में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा 13 से 15 जुलाई के दौरान उड़ीसा, 11 से 12 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश और 11 से 14 जुलाई के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश में तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है।
आईएमडी (IMD Rain Alert) ने कोंकण और गोवा में दो दिन यानी 13 और 14 जुलाई को अलग-अलग जगह पर बहुत तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। 12 से 14 जुलाई के बीच गुजरात, 10, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं 13 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में 11 जुलाई को, मिजोरम और त्रिपुरा में, 12 से 16 जुलाई के बीच असम मेघालय और 13 से 16 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।