Today Weather : दिल्ली में पिछले काफी दिनों से झमाझम बारिश का दौर दर्ज किया जा रहा है। आज भी यहां पर मौसम का हाल ऐसा ही रहा है। आज भी दिल्ली में मौसम कूल कूल रहने वाला है। इसके साथ ही यूपी-उत्तराखंड (Today Weather Update) समेत अन्य राज्यों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। आइए जानते हैं आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
आज दिल्ली में सुबह से ही झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। आने वाले समय में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। इसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना (weather Forecast) है। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी मौसम का हाल समान्य रहने वाला है। वहीं आने वाले दिनों में बारिय होने की संभावना है। खबर में जानिये आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
आज ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम-
आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। हल्की बारिश (Rain Alert) भी होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पुर्वानुमान है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश (Rain Alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, (Kannoj ka mausam) कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ (Weather Update) जारी किया गया है। हालांकि 36 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD (IMD weather Update) के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने और बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग (Ruderpryag ka mausam) और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड में 13 से 16 अगस्त 2025 के दौरान व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।