आज सुलावे दिन सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है हम लोग भी सोना या चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो अपने शहर के बारे में या सोना चांदी का सही रेट मालूम होना जरूरी है अक्सर कई लोग ऐसे हैं जिनको रेट मालूम नहीं होने के कारण ठगी का शिकार हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं सोना चांदी का क्या रेट है कितना सस्ता हुआ है अभी वर्तमान में लगा था सोने चांदी की कीमत ऊपर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा था लेकिन आज शाम में ही सोना चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद सोना चांदी का रेट सभी शहरों में गिरावट देखने को मिल रहा है
आज सोलहवें दिन सोना का क्या भाव है ?
आज 16वें दिन शाहपुरा बाजार खुलते ही सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है 16 जून को ₹200 की गिरावट के साथ 71 900 पहुंच गया है 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत वहीं पिछले दिन 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹71,000 के पार चला गया था
वहीं दूसरी और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिला है ₹700 की बढ़ोतरी के बाद सोना वर्तमान में 90000 पर हो चुका है
चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रहा है चांदी की कीमत 250 रुपए की घटकर 90,700 प्रति किलोग्राम रह गया है पिछले साल में 90,950 था ।
सभी शहरों में सोने का भाव
शहर 24 कैरट 22 कैरट
चेन्नई 72,650 66,590
दिल्ली 72,150 ₹66687
लखनउ ₹72,152 ,₹65968
मुंबई ₹72,154, ₹67276
पटना ₹71802 , ₹65771
शुद्ध सोने की पहचान कैसे करें ।
शुद्ध सोने की पहचान कई तरीकों से किया जाता है सोने खरीदने से पहले क्वालिटी जरूर चेक करें और सोना पर लगे हुए हॉलमार्क चीन को जरुर चेक करें 24 कैरेट सोना 999 और 23 कैरेट सोना 958 और 22 काह 916 और 18 कैरेट 750 लिखा हुआ रहता है दूसरी ओर 24 कैरेट सोना 99.9% होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है
मिस्ड कॉल मारकर जान सोने के रेट ।
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपके मैसेज पर एसएमएस (SMS) के जरिए ताजा रेट्स आ जाएंगे। इसके अलावा सोना और चांदी की कीमत का लगातार अपडेट्स www.ibja.co पर देख सकते हैं।