अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो सोना चांदी की कीमतों में आज नए बदलाव देखने को मिल रहा है एक और जहां हर दिन सोने चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रहा था नए महीने यानी जून महीने में लगातार दूसरे दिन भी सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था आज तीसरे दिन भी सोना चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है तो चलिए जानते हैं सोना चांदी का क्या कीमत है सभी शहरों का 18 कैरेट 22 कैरेट 24 कैरेट सोने की कीमत
आज सोने का रेट क्या है जाने ?
22 कैरट 1 ग्राम सोने की कीमत 6649 रुपया और 24 कैरट 1 ग्राम की कीमत 7254 रुपए पाया गया वहीं 18 कैरट 1 ग्राम सोने की कीमत 5440 आज ।
आज सोने की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 74671 और 22 कैरेट 68399 पाया गया वहीं दूसरी और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 74527 और 22 कैरेट सोने की कीमत 68266 पाया गया लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार 80 रुपया और 22 कैरेट सोने की कीमत 66941 मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 74599 और 22 कैरट 6833 जयपुर में 24 कैरट 73297 और 22 कैरट 67140 पटना में 24 कैरट 73369 और 22 कैरट 6726 पाया गया ।
तीसरे दिन चांदी की कीमतों में दोबारा गिरावट
दूसरे एवं तीसरे दिन भी चांदी के कीमतों में ₹1000 की गिरावट देखने को मिल रहा है जहां चांदी की कीमत 92 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा हुआ था अब सीधे यह 91 हजार पहुंच गया है ।
शुद्ध सोने की पहचान कैसे करें ।
सोना खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी का चेक जरूर करें और सोना पर सरकारी होलोमार्क्स का चिह्न जरूर चेक करें । 24 कैरट सोना 999 और 23 कैरेट 958 और 22 कैरट 916 और 18 कैरेट पर 750 लिखा हुआ रहता है । दूसरी और 24 कैरेट सोना 99.9% होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है ।
मिस्ड कॉल मारकर जान सोने के रेट ।
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपके मैसेज पर एसएमएस (SMS) के जरिए ताजा रेट्स आ जाएंगे। इसके अलावा सोना और चांदी की कीमत का लगातार अपडेट्स www.ibja.co पर देख सकते हैं।