AC Water Inverter Battery Use: गर्मियों का मौसम आते ही घरों में AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है. साथ ही एक सवाल लोगों के मन में तेजी से उठने लगता है – क्या एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी को इन्वर्टर की बैटरी में इस्तेमाल किया जा सकता है? ये सवाल जितना आम है. इसका जवाब उतना ही महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब आप अपनी बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस को लेकर सतर्क रहते हैं.
क्या होता है डिस्टिल्ड वॉटर और क्यों जरूरी है ये बैटरी के लिए?
इन्वर्टर की बैटरियों में सिर्फ डिस्टिल्ड वॉटर (Distilled Water) ही डाला जाता है. क्योंकि इसमें किसी भी तरह की अशुद्धियां, मिनरल्स और आयन नहीं होते. यह पानी बैटरी के अंदर की प्लेट्स को सुरक्षित रखता है और सही तरीके से चार्जिंग-डिस्चार्जिंग में मदद करता है. डिस्टिल्ड वॉटर बैटरी की हेल्थ बनाए रखने के लिए अनिवार्य होता है और यह आम पानी या किसी भी अन्य स्रोत से निकले पानी से पूरी तरह अलग होता है.
AC से निकलने वाला पानी कितना शुद्ध होता है?
एयर कंडीशनर से जो पानी निकलता है. वह हवा में मौजूद नमी से बनता है. इसलिए दिखने में ये साफ लगता है. लेकिन वास्तव में इस पानी में मिट्टी के महीन कण, बारीक धूल और कई सूक्ष्म अशुद्धियां मौजूद हो सकती हैं. इस पानी को डिस्टिल्ड वॉटर समझने की गलती न करें. क्योंकि इसकी सफाई की गुणवत्ता उतनी नहीं होती. जितनी बैटरी के लिए जरूरी होती है.
क्या AC का पानी इन्वर्टर बैटरी में डालना सुरक्षित है?
एक्सपर्ट्स की राय स्पष्ट है – AC से निकले पानी का इस्तेमाल इन्वर्टर बैटरी में नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह बैटरी की प्लेट्स पर मिनरल जमा कर सकता है. जिससे चार्जिंग और डिस्चार्जिंग की क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा बैटरी का बैकअप घट सकता है और बार-बार ऐसा करने से बैटरी की कुल उम्र भी कम हो सकती है.
बार-बार गलती दोहराई तो क्या हो सकता है नुकसान?
- बैटरी की प्लेट्स पर जमाव से परफॉर्मेंस कमजोर हो सकती है
- बैकअप घट जाएगा और चार्जिंग टाइम बढ़ सकता है
- बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और बार-बार रिपेयर या रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती है
- लंबे समय में आर्थिक नुकसान भी हो सकता है
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका इन्वर्टर बिना रुकावट काम करे और गर्मी में बिजली कटौती से राहत मिले, तो सिर्फ प्रमाणित डिस्टिल्ड वॉटर का ही इस्तेमाल करें.
बैटरी कंपनियों की भी यही सलाह
भारत में लुमिनस, अमरराजा, एक्साइड जैसी प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनियां भी यही सलाह देती हैं कि इन्वर्टर बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वॉटर का ही उपयोग करें. कोई भी घरेलू उपाय या अनजाने स्रोत का पानी बैटरी की कार्यक्षमता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.