जारी इंडियन प्रीमियर लीग में षणनिवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बिच मुकाबला खेला गया।जिसमे लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से हरा दिया।इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस बहुत ही बारीकी से केएल राहुल पर नजर गड़ाए हुए है।नजर चयन सिमित की भी है। केएल राहुल की फॉर्म पर भी और फिटनेस पर भी।शनिवार को केएल राहु प्रभावी जरूर दिखे,लेकिन ऐसे प्रभाव का क्या फायदा,जो बड़े स्कोर में बदल पाए।टॉस के समय केएल पर नजर रखने वाले कई लोग तब बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए जब उनकी जगह निकोलस पूरन कप्तानी करते दिखाई दिए।
जब केएल टॉस के लिए नहीं आये तो उनके चाहने वाले केएल की फिटनेस को लेकर चिंतित हो उठे,लेकिन टॉस के समय पतन निकोलस पूरन ने साफ कर दिया की इस मुकाबले में केएल राहुल इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे है।यानि की केएल दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे और उनकी जगह कोई एक सब्स्टीट्यूट खिलाडी मैदान पर उतरेगा।लेकिन राहुल के इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के पीछे असल वजह कुछ और ही है।
इस वजह से कप्तानी नहीं की केएल राहुल ने
निकोलस पूरन ने यह कहा की केएल राहुल चोट से उबरकर वापसी कर रहे है तो इस लम्बे टुर्नाम्नेट में प्रबंधन उन्हें आराम देने का फैसला किया है। यानि साफ है की केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं है।बेटिंग में वह कुछ ही देर पिच पर रहे है तो अब विकेटकीपिंग वह करेंगे नहीं।
केएल के साथ क्या समस्या ??
पंजाब के खिलाफ लखनऊ प्रबंधन के इस फैसले से आलोचकों ने केएल राहुल को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए है की आखिर केएल राहुल के साथ समस्या क्या है ?? वह पूरी तरह फिट भी है या नहीं ?? निक्षित तोर पर अब यहाँ से आलोचकों के सवाल न केवल बढ़ते जाएगे लेकिन केएल राहुल के एक फैसले की बारीक़ समीक्षा होगी क्युकी मामला दो महीने बाद टी 20 विश्व कप का है जिसके लिए कई युवाओ ने दावा ढोक दिया है।