राहुल द्रविड़ मौजूदा समय भारतीय टीम के मुख्य कोच है। लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 तक उनका कार्यकाल शेष बचा है। उसके बाद टीम इंडिया एक नए कोच की देखरेख में शिरकत करेगी। यही नहीं नए कोच के आने के बाद कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिल सकता है । बीसीसीआई सचिन जय शाह का कहना है कि भारतीय टीम का अगला कोच कोई विदेशी खिलाड़ी भी हो सकता है । ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बात करें ३ ऐसे खिलाड़ियों जिनमें भारतीय टीम से साथ जुड़ने की प्रबल संभावना है । इनके नाम इस प्रकार से है।
टॉम मूडी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ीटॉम मूडी का नाम भी इस लिस्ट में है। मूडी कई बार भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जता चुके है लेकिन उन्हें अब तक सेवा करने का मौका नहीं मिला है। मौजूदा समय में कई लीग में दूसरी टीमों को कोचिंग दे रहे हैं। ऐसे में उनके अपार अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच बना सकती है।
वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीमके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लक्ष्मण के इस बार मुख्य कोच बनने की सबसे प्रबल संभावना है। द्रविड़ के अनुपस्तिथि में अक्सर उन्हें ही भारतीय टीम की बागडोर संभालते हुए देखा गया। लक्ष्मण के पास आईपीएल में कई टीम के क्रिकेट की बारीकियां सिखाने का भी अनुभव है। इसके अलावा क्रिकेट तीनों फॉर्मेटमें खेलने का अनुभव भी रखते हैं । बात करे।
रिकी पोंटिंग
रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व आस्ट्रेलिया कप्तान से बात की थी। लेकिन उन्होंने किसी कारणवश उस दौरान मना कर दिया था जिसके बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। हालंकि उनके अनुभव को देखते हुए एक बार फिर उनके नाम पर चर्चा हो रही है। रिकी पोंटिंग के पास इंटरनेशनल लेवल पर तीनों फॉर्मेट में खेलनेका अनुभव है।