मोहम्मद शमी इंडिया से चोट के कारण बहार चल रहे है और विश्व कप के बाद से ही फेंस को मैदान पर वापसी का इंतजार रहा है,लेकिन मोहमद शमी छोटे के कारण टीम इंडिया का हिस्सा अब तक नहीं बन पाए और इग्लेंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे।इस बिच शमी बाकि बचे तीन टेस्ट मैच में खेल सकते है लेकिन तब तक खबर ये आई की शमी को ऑपरेशन से गुजरना पड़ेगा।
मोहमद शमी का बयान
मोहमद शमी एंकल को चोट से परेशांन थे जिसका अब सफल ऑपरेशन हो गया है और मोहमद शमी के सोशल मिडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी दी है,शमी ने पोस्ट में लिखा है’अभी अभी मेरी अकिलीज़ टंडन की यदि का सफल ऑपरेशन हुआ है।ठीक होने में कुछ समय लगेगा ,लेकिन में अपने पेरो पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हु .’
मोहमद शमी
इससे पहले ही ये खबर आ गयी थी की भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाए टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएगे। मोहमद शमी ने विश्व कप में दर्द के बाबजूद शानदार पर्दशन किया था और 24 विकेट अपने नाम किये थे।मोहमद शमी हाल में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।रिपोट्स के अनुसार मोहमद शमी तेज गेंदबाज की अक्टूबर नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट क्ष्रखला से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है।