AgniveerVayu Recruitment 2025 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु (Agniveervayu) ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इन भर्तियों की जानकारी IAF ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए दी. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 550 रुपये फीस देनी होगी.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. शादीशुदा महिलाएं और पुरुष इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए, जिसमें फिजिक्स, मैथमेटिक्स होना जरूरी है. इंग्लिश विषय में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. आर्ट्स स्ट्रीम वाले छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों के पास 12वीं में इंग्लिश जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग से डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले छात्र भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.