ये चीज गन्ने की फसल में लगे कीट रोग को नियंत्रित करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
गन्ने की फसल में रस चूसक कीट का आतंक होगा खत्म
जून के महीने में गन्ने की फसल में तेजी से कल्ले निकलते है गर्मी के मौसम बारिश होने लगती है जिस कारण उमस और गर्मी और बढ़ने लगती है जिससे कीटों का प्रकोप भी फसल में तेजी से फैलने लगता है ये कीट गन्ने की पत्तियों का रस चूसते है जिससे पत्तियाँ पीली पड़ जाती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गन्ने की फसल में लगे रस चूसक, तना छेदक, सफेद मक्खी कीट को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये दवा आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
गन्ने के खेतों में करें इस चीज का छिड़काव
गन्ने की फसल को कीट रोग से बचाने के लिए हम आपको कोराजन के बारे में बता रहे है कोराजन एक कीटनाशक एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल फसलों को कीटों से बचाने के लिए किया जाता है ये गन्ने में रस चूसक कीट और तना छेदक कीट के हमले को कम करता है और फसल को रोगों से सुरक्षित रखता है ये दवा कीटों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में मदद करती है इसलिए इसका उपयोग गन्ने की फसल में कीट रोग लगने पर जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गन्ने की फसल में रस चूसक कीटों को नियंत्रित करने के लिए कोराजन का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 400 लीटर में 150ml कोराजन को मिलाकर घोल तैयार करना है फिर इसे प्रति हेक्टेयर गन्ने की फसल में छिड़काव करना है इसका छिड़काव शाम के समय करना है। ऐसा करने से फसल में लगे सब कीट हमेशा के लिए खत्म हो जायेंगे।