अगर आप नया एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक ज़बरदस्त ऑफ़र है! अब कनेक्शन लेते ही आपको मिल सकती है ₹1,000 की सीधी छूट. क्या आप जानना चाहेंगे कि यह छूट पाने के लिए आपको क्या करना होगा?
यदि आप अपने घर में नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने का सोच रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. Airtel ने Amazon के साथ मिलकर एक नया ऑफर लॉन्च किया है, जिसमे ग्राहकों को नया कनेक्शन लेने पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. इस खास ऑफर का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा जो Amazon से नया Wi-Fi कनेक्शन बुक करेंगे.
10 महीनों तक मिलेगी रहेगी छूट
ग्राहकों को 1,000 रुपए का एक वाउचर नहीं मिलेगा, बल्कि 100 रुपए के 10 अलग -अलग डिस्काउंट कूपन मिलेंगे. इन कूपन का उपयोग आप आने वाले बिल में छूट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आप एक बार में केवल एक ही वाउचर इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी की इस छूट का लाभ आपको 10 महीनों तक मिलता रहेगा. आप ये वाउचर किसी और को नहीं दे सकते हैं.
ग्राहक को देने होंगे 99 रुपए
ग्राहक को Amazon ऐप पर Airtel Broadband सर्च करने के लिए 99 रुपए का एक ऑफर मिलेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको पहले 99 रुपए देने होंगे. यह रुपए आपके इंस्टॉलेशन चार्ज में एडजस्ट कर दिए जाएँगे.
प्लान के साथ मिलेगा वाउचर्स का फायदा
आप इन डिस्काउंट वाउचर्स का इस्तेमाल 599 रुपए, 699 रुपए, 899 रुपए, 1199 रुपए, 1599 रुपए और 3999 रुपए वाले प्लान के साथ उठा सकते है. . इन वाउचर्स को Airtel Thanks ऐप के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं. इस ऑफर का इस्तेमाल आप केवल 10 महीनों तक कर सकते है.