Hangover Home Remedy : शराब पीने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। शादियों का सीजन चल रहा है और शराब पीने वालें को पीने का बहाना मिल जाता है। कुछ लोग इतनी ज्यादा पी लेते हैं कि नशा अगले दिन तक रहता है और फिर हैंगओवर की समस्या का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे मिनटों में हैंगओवर दूर हो जाएगा।
Digital Desk – शादी का सीजन चल रहा है। हर महीने कहीं न कहीं शादी अटेंड करने जाना पड़ता है। पार्टी के इस दौर में शराब का चलन (liquor trend) भी काफी बढ़ गया है। कुछ लोग इतनी ज्यादा शराब पी लेते हैं कि हैंगओवर जल्दी नहीं उतर पाता है। ऐसे में खुद पर कंट्रोल नहीं रहता और कई बार तो इस वजह से शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है।
कई बार तो ऐसा भी लगता है कि नशा उतर गया है लेकिन अल्कोहल (Alcohol ki khabre) पूरी तरह डाइजेस्ट नहीं होता और कई तरह की परेशानी पैदा कर देता है। हैंगओवर से सिरदर्द, आंखों का लाल होना, मांसपेशियों में दर्द, ज्यादा प्यास लगना, बीपी बढ़ना, कंपकपी, पसीना, हिचकी जैसी समस्याएं होने लगती है। मानसिक तौर पर भी कई प्रॉब्लम्स हमारे सामने आते हैं। ऐसे में अगर आप शराब का नशा उतारना (Ways to get rid of alcohol addiction) चाहते हैं तो ये 5 घरेलू नुस्खे (Hangover Home Remedy) आपके काम आ सकते हैं।
फ्रूट्स
हैंगओवर उतारना है तो फ्रूट्स भी फायदेमंद होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, सेब और केला शराब के नशे को दूर करने में काफी हेल्पफुल होते हैं। सिरदर्द में सेब काफी फायदेमंद होता है। बनाना शेक को शहद के साथ मिलाकर लेने से हैंगओवर उतर जाता है।
नींबू
शराब का नशा उतारने में लेमन जूस काफी मददगार होता है। लेमन टी पीने से भी हैंगओवर उतर जाता है। यह अल्कोहल को जल्दी से सोख लेता है और तुरंत राहत दे देता है। एक गिलास ठंडे पानी में नींबू का रस मिलाने से नशा उतर जाता है।
पुदीना
गर्म पानी में पुदीना की 3 से 4 पत्तियां डालकर पीने से शराब का नशा छूमंतर हो जाता है। इसके इस्तेमाल से पेट का एयर डिसऑर्डर दूर हो जाता है और आंतों को काफी आराम पहुंचता है। हैंगओवर उतारने के लिए पुदीना सबसे सरल उपाय है।
शहद
अल्कोहल के दुष्परिणाम को दूर करने में शहद कारगर होता है। इसमें मेटाबोलिज्म को तेज करने की क्षमता होती है, जिससे अल्कोहल आसानी से पच जाता है और हैंगओवर उतर जाता है।
अदरक
अदरक में बेचैनी खत्म करने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं। शराब का नशा उतारने में भी यह काफी काम आता है। अदरक अल्कोहल को अच्छे से डाइजेस्ट कर देता है, जिससे हैंगओवर उतर जाता है।