How to Pour Beer : आजकल आपने देखा होगा की लोग शराब पीने की बजाय बीयर पीने को काफी महत्व देते है। ऐसे में क्या आपने कभी बीयर पीने वालों कों देखा है, आपने देखा होगा की हर बार बीयर डालते वक्त हर कोई गिलास को टेढ़ा कर के डालते हैं, आइए खबर में जानते है इसके बारे में कि बीयर डालते हुए गिलास टेढ़ा (correct way to pour beer) क्यों करते है।
– आपने देखा होगा कि शराब पीने के भी अलग-अलग तरीके (Different ways of drinking alcohol) होते है। जैसे जब लोग बीयर पीते हैं तो गिलास को टेढ़ा करके बोतल से गिलास में बीयर डालते हैं। लेकिन, कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीयर पीने का ये तरीका (how to drink beer) गलत है। तो फिर सवाल है कि आखिर लोग बीयर पीते वक्त गिलास को टेढ़ा (correct way to pour beer) क्यों करते हैं और क्यों इस तरीके को गलत माना जाता है।
बीयर डालते वक्त गिलास को टेढ़ा क्यों करते हैं लोग? (How to Pour Beer)
अब आपको बताते हैं कि आखिर लोग ऐसा करते क्यों है। दरअसल, लोग बीयर में बनने वाले झाग (foam in beer) को रोकने के लिए ऐसा करते हैं। आपने देखा होगा कि जब भी बीयर (Beer) को गिलास में डालते हैं तो उसमें काफी झाग बनते हैं, ऐसे में लोग इसे रोकने के लिए गिलास को टेढ़ा करके धीरे धीरे बीयर डालते हैं।
बता दें कि बीयर की बोतल या कैन में मौजूद कार्बन डाइ ऑक्साइड की वजह से ही बीयर में झाग बनते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि जब भी बीयर की बोतल या कैन के ढक्कन को खोला जाता है तो भी गैस निकलने की आवाज आती है और ये भी कार्बन डाइ ऑक्साइड की वजह से होता है।
क्यों ठीक नहीं है ये तरीका?
जब गिलास को टेढ़ा करके बीयर डाली जाती है तो इससे झाग पूरी तरह गायब हो जाते हैं, जिसे हेल्थ के हिसाब से ठीक नहीं माना जाता है। कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ‘बबल फ्री बीयर’ यानी जिस बीयर में झाग नहीं होते, वो पेट में जाने के बाद तक भी CO2 रिलीज करती रहती है। इससे आपको पेट में गैस या ब्लोटिंग की शिकायत होने लगती है। इसके साथ ही इस तरह से बीयर पीने के बाद कोई अनहेल्दी डिश खा लेते हैं तो यह दिक्कत ज्यादा हो जाती है।
इसलिए कहा जाता है कि बीयर में बनने वाले झाग (foam in beer)आपके दुश्मन नहीं हैं। दरअसल, जब तक बीयर के गिलास में ऊपर की तरफ झाग रहते हैं, तब तक खुद ही इससे यह गैस निकलती रहती है। इस वजह से बीयर में कुछ बुलबुले दिखाई देते हैं। इसलिए बीयर में बनने वाले झाग को गलत नहीं माना जाता है। वैसे भी झाग कुछ ही देर में बीयर से गायब हो जाते हैं। हालांकि, कई एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि ऐसा करना ठीक है और जब गिलास के निचले हिस्से में बीयर (beer at the bottom of the glass) डाल रहे होते हैं तब गिलास को हल्का टेढ़ा करना सही प्रेक्टिस है।