व्हाट्सअप का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है।व्हाट्सअप की मदद से कई काम आसानी से किए जा सकते है।व्हाट्सअप पर यूजर्स को एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलते है।फोन ऐप के साथ साथ व्हाट्सअप का वेब ऐप भी काफी मशहूर है।ऐसे में अब कंपनी एक खास फीचर पेश करने के लिए तैयार है।व्हाट्सअप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे की वेब यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टेक्ट कको फिलटर कर सकेंगे।जानकारी के अनुसार आने वाले समय में व्हाट्सअप वेब ऐप पर इस फीचर के आने से यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट को एक जगह पर पा सकेंगे।
पार्टनर को खुश करेगा ये खास फीचर
अब जब फरवरी का महीना चल रहा है और वेलेंटाइन विक शुरू हो चूका है तो हर तरफ प्यार का मौसम है।ऐसे में व्हाट्सअप पर ये फेवरेट कॉन्टेक्ट का फीचर आपके पार्टनर को खुश कर सकता है।इस फीचर के आने के बाद आप अपने पार्टनर को फेवरेट कॉन्टेक्ट में रख लगे और फिर इस तरह उसका मेसेज भी कभी मिस नहीं होगा। खुद को फेवरेट कॉन्टेक्ट में देख कर यह यकीनन खुश हो जाएगा।
अगर आप सोच रहे है की व्हाट्सअप का ये नया फीचर कैसे काम करेगा तो आपको बता दे की वब ने पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किया है ,जिसमे देख सकते है किये फीचर असल में केसा दिखाई देगा।इस स्क्रीनशॉट में देख सकते है की चैट्स,स्टेटस ,कॉन्टेक्ट्स जैसे कई ऑप्शन मिलते है।लेकिन दिए गए फोटो पर देखे तो इसके चाट सेक्शन में आल अन्य रीड के साथ फवरेटी का ऑप्शन भी है।इसमें उन लोगो की चैट आप रख सकते है जिन्हे आप फेवरेट मार्क कर देंगे।