अमेज़न इंडिया ने भारत में एक नई सेल की शुरुआत कर दी है।इस सेल का नाम गेमिंग फेस्ट सेल है।इस सेल के दौरान गेमिंग लेपटॉप एसेसरीज और कई अन्य प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है।यह सेल 18 अप्रेल से 24 अप्रेल तक चलेगी।amazon गेमिंग फेस्ट सेल में कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे है।यहाँ यूजर्स को अलग अलग बैंक पर अलग अलग डिस्काउंट के ऑफर्स मिलेंगे।यहाँ HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5,000 रूपये तक की छूट मिलेगी।
प्राइम मेंबर्स को भी होगा एक्स्ट्रा फायदा
इस सेल पर 12 महीने की नो कोस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है।इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को 500 रूपये का एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। यह जानकारी अमेज़न सेल पर लिस्टेड है।
लेपटॉप के अलावा कई एसेसरीज मौजूद
गेमिंग लेपटॉप के अलावा अन्य गेमिंग एसेसरीज को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका सबित्त हो सकता है।इस सेल के दौरान गेमिंग हेडफोन,गेमिंग कंट्रोल्स,गेमिंग स्पीकर्स और गेमिंग माउस आदि खरीद सकते है।इन प्रोडक्ट पर काफी अच्छी डील्स लिस्टेड है।
गेमिंग मॉनिटर पर भी मिल रही है छूट
Amazon इंडिया पर चल रही सेल के दौरान गेमिंग मॉनिटर को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।यहाँ लग के साथ कई ब्रांड के गेमिंग मॉनिटर को डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते है।ये गेमिंग मॉनिटर आपका गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने में मदद कटे है।