Amrapali Dubey Viral Dance Video : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे सदाबहार एक्ट्रेस हैं। उनका नया और पुराना हर वीडियो सॉन्ग लोगों के दिलों पर छाया रहता है। उनके डांस के लोग कायल हैं। खूबसूरती में सबसे हसीन एक्ट्रेस आम्रपाली अपनी अदाओं से हर किसी को अट्रैक्ट होने पर मजबूर कर देती हैं। इनका एक वीडियो गाना इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
हर वीडियो गाने में अपने डांस से धमाल मचाने वाली आम्रपाली दुबे हर समय लाइमलाइट में रहती हैं। एक वीडियो डांस में आम्रपाली जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। लोग इनके डांस और खूबसूरती को देखकर आहें भर रहे हैं। अपने एक डांस मूव्ज से आम्रपाली (Amrapali Dubey New Dance Video) लोगों को बेहाल कर देती हैं। इनके डांस व एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं।
भोजपुरी के बड़े स्टार्स के साथ आम्रपाली मार रही हैं ठुमके
आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इनके गाने व फिल्म बड़े स्टार्स के साथ ही हैं। इन दिनों ‘चोख सामान बा’ वीडियो सॉन्ग खूब देखा जा रहा है। पुराना होने के बाद भी इस गाने के प्रति लोगों का क्रेज बना हुआ है। फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इस गाने में Nirhua और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)के साथ ठुमके लगा रही हैं। यह केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है। इस गाने को 23 मिलियन बार देखा जा चुका है। फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। आम्रपाली के ठुमकों (Amrapali Dubey Dance) से उनका मन नहीं भर रहा है।
भोजपुरी के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में शुमार है यह गाना
बेहद रोमांटिक भोजपुरी गानों (Bhojpuri Romantic Dance Video) में से एक ‘चोख सामान बा’ (Chokh Saman Ba) गाना भोजपुरी फिल्म ‘दूध का कर्ज’ का है और इसे खेसारी लाल यादव ने ही गाया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी हैं, जिनके साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी (Nirhua and Amrapali Dubey) खूब पसंद की जाती है। आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ही निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirhua Hindustani)फिल्म से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी। इनकी आम्रपाली की खूबसूरती के कारण इनके गाने मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
लाखों बार डांस देखने के बाद भी नहीं भर लोगों का मन
सोशल मीडिया पर आम्रपाली के अनेक वीडियो सॉन्ग (Amrapali ke Dance Video) वायरल होते रहते हैं। यह गाना बार-बार देखा जा रहा है। 23 मिलियन बार देखे जा चुके इस गाने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। कई फैंस इस गाने पर कमेंट करते हुए अपना फेवरेट गाना (Bhojpuri Dance Video) बता रहे हैं तो कई फैंस आम्रपाली की खूबसूरती की प्रशंसा करने में जुटे हैं।