Amul Milk Price : अमूल दूध का इस्तेमाल करने वाले के लिए एक अच्छी खबर है। बता दे की अमूल दूध की कीमत में कटौती की गई है। देश भर में अमूल दूध की कीमत को बदल दिया गया है। आईए जानते हैं अमूल दूध का 1 लीटर का पैकेट कितना में मिलेगा?
Amul Milk Price : अचानक अमूल दूध की कीमत में कटौती
भारत के शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग अमूल दूध का इस्तेमाल करते हैं। एक डाटा के अनुसार कंपनी एक दिन में 1.62 करोड़ लीटर दूध बेचती है। अमूल का दूध में काफी समय से कीमत में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब अमूल का दूध के दाम में कटौती की गई है। यह कटौती देशभर में लागू है। बता दे की अमूल कंपनी की तरफ से लोगों को राहत देते हुए अमूल गोल्ड (Amul Gold Price) और अमूल ताजा के साथ-साथ टी स्पेशल दूध का भी रेट को घटाया है।
अमूल कंपनी की तरफ से देश भर में 1 लीटर दूध की कीमत को घटाया है। हर लीटर पर एक रुपए दूध की कीमत की कटौती की गई है। गौरव टल है कि काफी समय के बाद अमूल दूध के पैकेट पर यह रेट की कमी देखी गई है। पिछले कुछ समय से सभी दूध की कंपनी के भाव में इजाफा किया गया था। लेकिन फिलहाल अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती किए गए हैं।
अमूल के एमडी जायेन मेहता जी के तरफ से बताया गया कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैकेट पर किया गया है। 500 मिला के पैकेट पर यह कटौती नहीं की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को राहत देना। और उसे दूध की खपत बढ़ने का ही इस कटौती के पीछे दूसरा कारण है।
Amul Milk 1 Litter Packet Rate
नहीं बदलाव के बाद अब अमूल गोल्ड का 1 लीटर पूछ की कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गई है। अमूल टी स्पेशल 1 लीटर दूध की कीमत 62 रुपए से घटकर ₹61 हो गया है। इस तरह अमूल ताजा दूध की भी रेट कमी है ₹54 से घटकर 53 रुपए हो गई है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मिलकर कंपनी ने दूध के दाम में कटौती किया है। कंपनी की तरफ से दाम घटाने के पीछे की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ता को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाई गई कदम के तौर पर देख रहे हैं। लिक के दाम कम होने से आम लोगों के बड़े हुए किचन के बजट में थोड़ा राहत मिला है।
जून 2024 में बढ़ाया था अमूल ने दूध के दाम।
बता दे कि पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी ने जून में दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किए थे। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के तरफ से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में पेश किए गए थे।
अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। इसके अलावा अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए किए गए थे। इसके अलावा अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।