इस साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है टेनिस के 4 ग्रैंडस्लैम में शुमार इस टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे है वही दुनिया के तमाम दिग्गज जोर लगाने लगे है आस्ट्रलियाँ ओपन अपने समृद्ध इतिहास ही नहीं, प्राइजमनी के कारण भी हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है वही साल 2024 में इस टूर्नामेंट को जितने वाले खिलाड़ी को इतनी बड़ी इनामी राशि मिलने वाली है जितनी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पूरा आईपीएल खेलने पर भी नहीं मिलती है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के साल 2024 के लिए प्राइजमनी 13 फीसदी बढ़ा दी है। आयोजकों के मुताबिक 2024 में सिंगल्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 3.15 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 17.60 करोड़ रुपए प्राइजमनी मिलेगी। इसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचने वाला खिलाड़ी तकरीबन 5.53 करोड़ रुपए अपने घर ले जाएगा।
विराट कोहली का कॉन्ट्रैक्ट 15 करोड़ का
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनों को मिलने वाली रकम की तुलना अगर हम आईपीएल स्टार्स से करें तो चुनिंदा खिलाड़ी ही इससे बेहतर स्थिति में हैं। जैसे कि आईपीएल 2024 में दो खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 20 करोड़ रुपए से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से 16 करोड़ रुपए और विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 15 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट है।
वही आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम शामिल किया है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो किसी को भी 16 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं मिलते हैं। भारतीय क्रिकेटरों में सबसे बड़ी बोली युवराज सिंह पर 2015 में लगी थी। तब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर हम कम से कम प्राइजमनी या पैसे मिलने की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला राउंड खेलने वाले खिलाड़ी को करीब 17.50 लाख रुपए मिलते हैं। जबकि आईपीएल में मिनिमम बेस प्राइस 20 लाख रुपए है।