बॉलीवुड की ग्लैरमस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अरबाज खान से तलाक के बाद वह अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही थी लेकिन माना ये जा रहा हैं कि इन दिनों वह अर्जुन के साथ अपने रिलेशनशिप के खराब दौर से गुजर रही हैं.
सोशल मीडिया अर्जुन और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें छाई हुई हैं. इसी बीच मलाइका ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी हैं. दरअसल हाल ही में अर्जुन की मिडनाइट बर्थडे पार्टी में मलाइका शामिल नहीं हुईं. यहाँ तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्जुन के बर्थडे विश तक नहीं किया और मलाइका ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है.
मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले हैलो मैगजीन संग बातचीत के दौरान अपने रिलेशनशिप और ट्रोलिंग को लेकर खुदकर बात की. सोशल मीडिया पर उड़ रही ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने कहा, ‘मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक मैकेनिज्म- या कहें ढाल – बना लिया है, जहां से मैं नकारात्मकता को अब और अंदर नहीं आने देती.’
अपने प्यार पर क्या बोली Malaika Arora
इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा से उनके प्यार पर सवाल किया गया. जिसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक हार्डकोर रोमांटिक महिला हूं. मैं कभी भी सच्चे प्यार के आइडिया पर गिवअप नहीं करुंगी. चाहे फिर कुछ भी हो जाए. सच कहूँ तो मैं एक टिपिकल स्कॉरपियो हूं तो मैं अंत तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी लेकिन इसके साथ-साथ मैं बेहद ही रियलिस्टिक भी हूं और मुझे ये मालूम है कहां पर लाइन खींचनी है.’
बता दे मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर 26 जून को जन्मदिन था. इस खास मौके पर अर्जुन ने एक प्री-बर्थडे पार्टी भी रखी थी. हालाँकि इस पार्टी में मलाइका नजर नहीं आई थी. जिसके बाद से उनके ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड़ा था.
