अरमान मलिक(Armaan Malik) वर्तमान में देश के मशहूर यूट्यूबर हैं. उनके व्लॉग्स फैन्स को काफी पसंद आते हैं. यही कारण हैं कि अब देश में उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गयी हैं. दरअसल ये यूट्यूबर हमेशा अपनी निजी लाइफ के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसकी सबसे प्रमुख वजह ये हैं कि उन्होंने दो शादियाँ की हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी दोनों पत्नियाँ एक साथ ही अरमान के साथ रहती हैं.
दो पत्नियों वाले अरमान मलिक वर्तमान में 4 बच्चों के पिता हैं. बता दे अरमान अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. दरअसल उनका ये वीडियो पॉडकास्ट के दौरान हैं, जिसमे वह अपनी निजी लाइफ के कई सीक्रेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Armaan Malik ने खोले सीक्रेट
अरमान ने पॉडकास्ट वीडियो में इस बात का खुलासा किया हैं कि वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ समय कैसे बांटते हैं. बातचीत के दौरान अरमान मलिक से पूछा गया था कि आपके बेडरूम में एक बड़ा बेड है, लेकिन उस पर सोता कौन है?. इस सवाल के जवाब मे अरमान मलिक कहते हैं कि हमने ये फैसला किया था कि हम तीनों वही सोएंगे कहीं अलग नहीं सोएंगे.
अपनी बात को आगे बढाते हुए अरमान ने बताया कि मैं कृतिका और पायल के साथ में सोया तभी मेरे 3 बच्चे हो गए. इसीलिए अब हम साथ नहीं सोते. कृतिका और पायल साथ में सोती है और चीकू(बेटा) भी उनके साथ सोता है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह बेडरूम में अकेला-अकेला फील नहीं करते?. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बेहद ही शरारती अंदाज में कहा कि जब चीकू सो जाता है तो दोनों में से कोई भी रूम में आ सकता है.
पॉडकास्ट वीडियो में अरमान से ये भी पूछा गया कि ये फैसला कैसा होता है कि कौन रूम में आएगा. इस पर पायल बोल पड़ी कि जब जिसका मन होता है वह चला जाता है. जैसे चीकू को कृतिका स्कूल भेजती है तो वह सुबह जल्दी उठती है और उसकी नींद पूरी नहीं होती तो वह पायल को बेडरूम में भेज देती है और जब पायल चीकू को स्कूल भेजेगी तो कृतिका जाती है. दोनों एक-एक दिन अपनी नींद अच्छे से पूरी कर लेती है.