Army Canteen: भारतवासी अगर अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं तो इसके पीछे हमारे देश के जवान हैं और जो हर पल बॉर्डर पर खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि हम अपनी पूरी ज़िन्दगी में इनका अहसान नहीं उतार सकते हैं.
हमारे देश की सरकार आर्मी जवानों को कई ऐसी सुविधा मुहैया कराती है, जिससे उन्हें और उनके परिवार वालों को काफी फायदा पहुँचता हैं. इन्ही सुविधा में से एक कैंटीन सुविधा हैं, जिसके बारे में लगभग सभी ने सुना होगा. दरअसल आर्मी की कैंटीन में मार्किट रेट से कम कीमतों पर आसानी से सामान मिल जाता हैं. आर्मी कैंटीन में सभी छोटी-बड़ी चीज़ों पर अच्छा खासा डिस्काउंट होता हैं. ऐसे में कई बार लोगो के मन में ये सवाल आता हैं कि आखिर आर्मी कैंटीन में सस्ता सामान इतना सस्ता कैसे होता हैं और क्या एक आम इंसान भी इस कैंटीन से जाकर सामान खरीद सकता हैं?. आज इस लेख में हम इन्ही सवालों के जवाब देंगे.
देश में हैं कई Army Canteen
एक आम इंसान जिसे आर्मी कैंटीन कहता हैं असल में इसे कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के नाम से जाना जाता हैं. यहां पर इंडियन आर्मी के जवानों और उनके परिवार वालों के लिए किफायती कीमतों पर सामान मुहैया कराती हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी आइटम से लेकर किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ऑटोमोबाइल और यहां तक कि शराब भी सस्ती कीमत में मिल जाती हैं.
इतना ही नहीं आर्मी कैंटीन में कई विदेशी आइटम भी होते हैं. बता दे देशभर में लेह से लेकर अंडमान एंड निकोबार तक आर्मी कैंटीन के करीब 33 डिपो हैं और 3700 के आसपास यूनिट रन कैंटीन्स हैं.
Army Canteen में सस्ता क्यों मिलता हैं सामान?
आर्मी कैंटीन में सामान सस्ता कैसे मिलता हैं? इसका सीधा जवाब ये हैं कि सेना को जवानों से प्रत्येक एक आइटम पर सिर्फ 50 फीसदी टैक्स ही लिया जाता है. मान लीजिए अगर किसी सामान पर एक आम इंसान से अगर 18 फासी टैक्स लिया जाता हैं तो आर्मी कैंटीन में यह आईटम सिर्फ 9 फीसदी टैक्स के साथ ही मिल जाएगा. आर्मी कैंटीन में 50 फीसदी टैक्स में छूट होने के कारण सामान सस्ता मिल जाता हैं.