Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी कि मंगलवार को दोपहर 1:30 पर होने वाला है। 9 तारीख को Asia Cup आगाज हो जाएगा। जिसके साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है दरअसल भारतीय टीम के लिए दोहरा शतक लगा चुका की विकेटकीपर बल्लेबाज इंजर्ड हो गया है।
Asia Cup से पहले मुसीबत में फंसी टीम इंडिया
Asia Cup का आगाज 9 सितंबर से होना है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई के दो शहर अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।
इतना ही नहीं ईशान किशन को चोटिल होने के चलते दिलीप ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया है कुछ हफ्ते पहले ईस्ट जून की टीम ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन अब इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह उड़ीसा के विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद को टीम में शामिल किया गया है जिसके चलते ईस्ट जोन टीम को भी बड़ा झटका लगा है।
ई बाइक से गिरे थे ईशान किशन
दरअसल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के करीबी सूत्र ने बताया है कि ईशान किशन ई बाइक से गिरे थे। जिसके बाद उनके हाथ में कुछ टांके भी आए हैं वह फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर आफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यह गंभीर नहीं है लेकिन ऐतिहासिक के तौर पर उन्हें आराम देने की सलाह दी गई है। हालांकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले दो चार दिवसीय मैच के लिए वह भारतीय ए टीम में चयन के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
वनडे में दोहरा शतक जा चुके हैं ईशान किशन
इशान किशन एक खतरनाक बल्लेबाज है और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है इतना ही नहीं ईशान किशन का नाम उन चुनिंदा बल्लेबाजों में आता है जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। झारखंड के 27 साल के खिलाड़ी ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंद में ही दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी थी। लेकिन इसके बाद से उन्हें भारत के लिए ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।