9 सितंबर से शुरू हो रहे ASIA CUP का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल भारत की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन यूएई के मैदान में किया जाएगा। हालांकि आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए साल ASIA CUP T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इसके लिए T20 में भारतीय टीम के उपकप्तानी पद को लेकर के पेंच फंसा हुआ है। जहां एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल इस सीरीज के सबसे बेहतर खिलाड़ी निकाल के सामने आए हैं तो वही अक्षर पटेल और गिल के बीच पद को लेकर के रेस अभी भी जारी है।
ASIA CUP के लिए टीम की घोषणा
दरअसल बीसीसीआई मैं अभी तक ASIA CUP के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया की रिपोर्ट की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में ASIA CUP के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। हालांकि जब बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की खेल विज्ञान टीम सभी खिलाड़ियों को मेडिकल बुलेटिन के लिए भेजेगा। हालांकि टीम के कप्तान ने बेंगलुरु में नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। चयन प्रक्रिया कई सारे अहम फैसलों के बाद होगी।
अक्षर पटेल और शुभमन गिल पर फंसा पेज
जहां एक तरफ अक्षर पटेल भारत की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तान थे तो वहीं पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को T20 सीरीज का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था। तब गिल ने यह उप कप्तानी पर की जिम्मेदारी संभाली थी खबरों की माने तो बीसीसीआई की चयन समिति स्कीम में ज्यादा बदलाव करने की कोशिश नहीं करेगी। टीम की टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
टॉप ऑर्डर में मौजूद है कई सारे शानदार खिलाड़ी
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि अभिषेक शर्मा पिछली आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज है संजू सैमसन ने भी पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और विकेट कीपिंग भी काफी शानदार की थी। हालाकिं मौजूदा फार्म में शुभमन भी शानदार नजर आ रहे हैं जिनको देखते हुए नजरअंदाज नहीं किया जाता है। टीम के टॉप ऑर्डर में कई सारे अच्छे खिलाड़ी मौजूद है।
इन खिलाड़ियों का कट जाएगा पत्ता
टॉप ऑर्डर में कई सारे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें यशस्वी जयसवाल और साईं सुदर्शन को जगह बनाने में काफी मुश्किल होगी हालांकि केएल राहुल के नाम पर अभी विचार नहीं किया गया है। सैमसंन पहले से ही विकेटकीपर के तौर पर मौजूद है दूसरे विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा के बीच जंग हो सकती है ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या पहले से ही मौजूद है। हालांकि शिवम दुबे को टीम में शामिल करने की संभावनाएं बन रही है तो वही अक्षर और वाशिंगटन सुंदर टीम के द्वारा होंगे अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसलिए हर प्रसिद्ध कृष्ण और हर्षित राणा के बीच पेज फंसा हुआ है।
ASIA CUP के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।