Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की लगभग 1 साल बाद टी20 में वापसी हुई है और उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि इससे पहले टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथो में थी.
अक्षर पटेल ने बतौर उपकप्तान शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में उन्हें टी20 फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बने रहना चाहिए था, लेकिन अचानक से शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान क्यों बनाया गया है, इस पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Suryakumar Yadav ने बताया क्यों शुभमन गिल बने कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से एशिया कप 2025 की टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि जब अक्षर पटेल इस फ़ॉर्मेट में बतौर उपकप्तान अच्छा कर रहे थे, तो उन्हें हटाकर क्यों शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तान बनाया गया. इस सवाल के जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि
“गिल ने आखिरी बार भारत के लिए टी20I मैच तब खेला था जब हम श्रीलंका गए थे. जब मैं कप्तान था, तब वह उप-कप्तान थे. यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए नई टीम बनाना शुरू किया. इसके बाद, गिल सभी टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए. उन्हें टी20I खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे.”
वनडे वर्ल्ड कप 2027 से कटेगा रोहित और विराट का पत्ता
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट में अभी 2 साल बाकी है और दोनों ही खिलाड़ी लगभग 40 से ऊपर की उम्र को पार कर चुके हैं। जिसकी वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई नजरअंदाज कर सकती है। या फिर यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से खुद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा जसप्रीत बुमराह निभाएंगे मैच विनर की भूमिका
वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम की सीनियर और जूनियर टीम का मिश्रण देखने को मिल सकता है। सीनियर टीम के रूप में जहां हार्दिक पांडे जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की भूमिका निभा सकती है तो वही जूनियर टीम में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल T20 प्रारूप में नंबर तीन की पोजीशन पर तिलक वर्मा ने काफी प्रभावित किया है जो वनडे प्रारूप में भी उन्हें मिल सकती है।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल , श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा