Asia Cup 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। रोहित टीम इंडिया ने पिछली बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस बार फिर भारतीय टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी। हालांकि Asia Cup 2025 की शुरुआत से पहले ही दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के विनर का ऐलान किया है और इसी के साथ भी उन्होंने यह भी बता दिया है कि किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन बनेंगे और कौन सा गेंदा सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम करेगा।
दिनेश कार्तिक ने बताया Asia Cup 2025 का विनर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैं एशिया कप 2025 के विनर की बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने टूर्नामेंट के विनर का नाम बताया है। भारतीय टीम के साथ ही पाकिस्तान श्रीलंका की टीम में भी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन दिनेश कार्तिक ने कहा है की टीम इंडिया हर हाल में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने की प्रबल दावेदार है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक टीम इंडिया एशिया कप की विनर टीम होने वाली हैं।
इस खिलाड़ी के बल्ले से बनेंगे सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को विजेता बनने के साथ-साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम भी रिवील कर दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का नाम बताया है। कार्तिक ने इस बात को माना हैं कि शुभमन गिल एशिया कप में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर रहेंगे।
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
भारतीय टीम को विनर बनने के साथ-साथ ही दिनेश कार्तिक ने एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम की भी घोषणा की है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा है की टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित होंगे। हालांकि वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। इसके साथ ही आईपीएल से पहचान बनाने वाले वरुण एशियाई पिच पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 33 विकेट लिए हैं।