MS Dhoni: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया है, जो 10 सितंबर से अपना पहला मैच यूएई (UAE) के खिलाफ खेलने वाली है, अगर टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करती है, तो उसे इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेलने होंगे. इस दौरान 3 बार भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हो सकता है.
इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारत को टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए मेंटोर बनने का ऑफ़र दिया है.
मनोज तिवार ने लिया MS Dhoni का मजा
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टी20 विश्व कप 2026 के लिए मेंटोर बनने की खबर जब सामने आई तो इस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने मजा लिया है. मनोज तिवारी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच रिश्ते कुछ खास नही रहे हैं. जब धोनी के मेंटोर बनने की खबर सामने आई तो मनोज तिवारी ने इस पर मजा लेते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि
“उनको ऑफर दिया गया है? उन्होंने फोन तो उठाया है न? क्योंकि जहां तक मुझे पता है उनसे फोन पर बात करना काफी मुश्किल है. मैसेज पर भी उनका रिप्लाई कम ही मिलता है. बहुत सारे खिलाड़ियों का ऐसा कहना है. अगर वे इस ऑफर को मान लेते हैं तो मेरे लिए ये कहा मुश्किल है कि वे क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे? धोनी और गंभीर की जोड़ी लाजवाब होगी, उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के काफी काम आएगा.”
2021 में धोनी के मेंटोरशिप में खराब रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
ये पहला मौका नही है, जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटोर बनाया जा रहा है, इससे पहले 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में उन्हें टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया था, लेकिन टी20 विश्व कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से एकतरफा मुकाबले में मिली हार के बाद ग्रुप लीग से टीम इंडिया बाहर हो गई थी.
इसके बाद 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 जीता, जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब गौतम गंभीर की कोचिंग में टी20 विश्व कप 2026 जो भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है, उसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को मेंटोर बनाने की बात सामने आ रही है.
