Shreyas Iyer: भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह से कमर कसती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि जब एशिया कप को लेकर के भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, तो उसमें बीसीसीआई ने बड़े फैसले लेते हुए टीम के कई धुरंधर खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा नहीं बनाया था।
जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है, हालांकि कई बड़े क्रिकेट दिग्गजों ने इस बात की आलोचना भी की थी। लेकिन अब लगता है कि श्रेयस अय्यर की किस्मत चमकने वाली है। बीसीसीआई खिलाड़ी को न सिर्फ टीम में वापसी का मौका दे रही है। बल्कि टीम का कप्तान भी बनाने के बारे में विचार कर रही है
Shreyas Iyer को कप्तान बनाएगी बीसीसीआई
एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में बनेगी अय्यर को मौका ना दिया गया हो। लेकिन अब बीसीसीआई श्रेयस के लिए न सिर्फ टीम इंडिया के दरवाजे खोल रही है बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बना रही है । दरअसल अय्यर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई उन्हें अगले हफ्ते भारत आ रही ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
इस दौरान दोनों ही देश के बीच दो रेड बॉल मुकाबले के साथ-साथ व्हाइट बॉल मुकाबले भी खेले जाएंगे। जिसमें अय्यर टीम की कप्तानी करेंगे बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक इंडिया ए टीम की कमान अय्यर को सौंपी जाएगी।
दिलीप ट्रॉफी में जलवा बिखेर रहे हैं Shreyas Iyer
श्रेयस इस समय बेंगलुरु में वेस्ट जोन की ओर से दिलीप ट्रॉफी की तरफ से खेल रहे हैं। सेमीफाइनल 2 की पहली पारी में अय्यर ने 25 रन बनाए थे। लेकिन सिलेक्टर्स इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी की छोटी सी पारी को नजरअंदाज कर उन्हें आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार पारी को देखते हुए इस बड़ी भूमिका को देने का मन बना रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार
दरअसल पिछले काफी लंबे समय से इस तरीके की खबरें सामने आ रही थी कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले बीसीसीआई अय्यर को न सिर्फ टीम में वापसी का मौका देगी। बल्कि उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी भी सौंप सकती है। श्रेयस की मौजूदगी भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में मजबूती और साथ ही मैदान पर स्मार्ट लीडरशिप देने का काम करेगी। जिसके चलते बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और हेड कोच गंभीर इस बारे में विचार कर सकते हैं।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाली सीरीज का शेड्यूल
पहला चारदिवसीय मैच 16-19 सितंबर लखनऊ
दूसरा चारदिवसीय मैच 23-26 सितंबर लखनऊ
पहला वनडे 30 सितंबर कानपुर
दूसरा वनडे 3 अक्टूबर कानपुर
तीसरा वनडे 5 अक्टूबर कानपुर