अब हो गया है ऐलान भारत आएगी टीम पाकिस्तान ये एक बहुत बड़ी अपडेट आ रही है ICC ने भी इस बात की पुष्टि की है की एशिया कप साल 2025 में होने वाला है जिसकी सबसे बड़ी बात ये है की एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली है यानी की अब टीम इंडिया करेगी एशिया कप की मेजबानी भारत में ही खेले जाने है एशिया कप के सारे मुकाबले
वही इससे पहले एशिया कप साल 2023 में खेला गया जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथो में थी तो अब ऐसे में देखा जाये तो इस बार का एशिया कप टी20 फार्मेट मे खेला जाना है 20-20 ओवरों का क्योकि साल 2026 में वर्ल्ड कप है
तो ऐसे में ये मैच टी20 फार्मेट में खेला जाना है तो वही इस मुकाबलों की बात की जाये तो ग्रुप स्टेज में ये मुकाबले खेले जाने है जिसमे 6 टीमें भाग लेने वाली है और इनके बिच कुल 13 मैच भी खेले जाने है
Asian Cup 2025 अक्टूबर महीने में खेला जायेगा जिसका पूरा कार्यक्रम ऑफिशियली आने को है
Asian Cup 2025 Schedule in Hindi
एशिया कप की 6 टीमो की बात करे तो कुछ इस तरह है :
अफगानिस्तान | बांग्लादेश | भारत |
पाकिस्तान | श्रीलंका | यूनाइटेड अरब एमिरातेस (UAE) |