सोशल मिडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है।इस फोटोज में देख सकते है की एक शख्स 500 रूपये के नोटों के ढेर पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है।जानकारी के अनुसार ये शख्स असम का एक राजनेता है।ये असम के उदालगिरी जले के भृगुदई से ग्राम परिषद विकास समिति का अध्यक्ष है।इसका नाम बेंजामिन बसुमतारी है,जो मजे से 500 के नोटों के ढेर पर आराम से सो रहा है।
नोटों की गद्दियों पर सोते हुए दिखे असम के नेता
जानकारी के अनुसार बेंजामिन बसुमतारी जोकि आसाम के अंतर्गत स्वायत क्षेत्र बोडोलैंड का एक नेता है।ये प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े बड़े पैमाने पर भष्टाचार के मामले में आरोपी है।सूत्रों के अनुसार बेंजामिन पक कथित तोर पर उदालगुरी विकास क्षेत्र में अपने वीसीडीसी के तहत प्रधानमंत्री निवास योजना और मनरेगा योजनाओ के गरीब लाभार्थियों से रिश्वत लेने का आरोप लगा था।
ऐसे में इस फोटोज में सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया है।सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे है की क्या वह बोडोलैंड यूनाइटेड पीपुल्स लिबरल का सदस्य ह जो अपने भष्टाचार विरोधी रुख के लिए जना जाता है।इन फोटोज के वायरल होने के बाद यूपीपीएल प्रमुख और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने आज सुबह एक स्पष्टीकरण जारी किया ,जिसमे कहा गया की बसुमतारी अब पारी से जुड़े नहीं है।
प्रमोद बोरो ने कहा की बेंजामिन बसुमतारी की फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने पर हम संतुष्ट करना चाहते है की बसुमतारी अब यूपीपीएल से जुड़े नहीं है।उन्होंने कहा की 5 जनवरी 2024 को हरीसिन्धा ब्लॉक समिति से यूपीपीएल को पात्र मिला था।ऐसे में उनके खिलाफ अनुशाशनात्मक करवाई की गयी थी और उन्हें 10 जनवरी 2024 को पार्टी से निलबित कर दिया गया था।
प्रमोद बोरो ने लोगो से आग्रह किया है की बीटीसी सरकार ने बसुमतारी को 10 फरवरी 2024 को वीसीडीसी के अध्यक्ष पद से निलबित कर दिया और हटा दिया गया है।ऐसे में बसुमतारी को यूपीपीएल के साथ जोड़ने से बचे।वेजो भी कर रहे है ,वो उनकी खुद की अपनी जिम्मेदारी है। पार्टी उनके किइस भी व्यक्तिगत कतय के लिए जवाबदेह नहीं है।