ASUS zenfone 11 अल्ट्रा को कंपनी ने पेश कर दिया है।इस स्मार्टफोन के साथ अल्ट्रा नाम वाले डिवाइस की लिस्ट में एक और फोन बढ़ गया है।कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट के पेश किया है।इससे पहले कंपनी कॉम्पेक्ट फोन बनाने पर फॉक्स कर रही ही।अब ब्रांड ने ASUS Zenfone11 अल्ट्रा के साथ स्टेंडर्ड साइज वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है।इसमें फ्लेगशिप लेवल वाले स्पेसिफिकेशन मिलते है।हेंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 गेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
स्मार्टफोन की कीमत
ASUS ने इस फोन को दो कॉन्फ्रिग्रेशन में पेश किया है।ASUS zenfone 11 अल्ट्रा को ब्लेक,ग्रे,ब्लू और डेजर्ट सेंड कलर में खरीद सकते है।इसके 12 gb रेम + 256gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो लगभगभग 90 हजार रूपये है।इसका 16 gb रेम + 512 gb स्टोरेज वेरिएंट 1099 यूरो लगभग 99 हजार रूपये का है।
स्पेसिफिकेशन ?
ड्यूल सिम सपोर्ट आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ आता है।इसमें 6.78 इंच का फूल hd +अमोलेड LTPO डिस्प्ले मौजूद है।स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है,जिसकी प्रोटेक्शन के लिए कोर्निग गोरिल्ला गिलास विक्टुस 2 मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 88 गेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।इसमें ट्रिपल रियल टाइम,AI सर्च टूल,नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते है।फोटोज के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।फ्रंट में कंपनी ने 32 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mah की बैटरी मौजूद है जो 65 w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।इसमें 15 w की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।