एटीएम कार्ड का फ्री में मिलना एक भ्रम है! बैंक अकाउंट में होने वाले चार्जेस का सच और किस-किस बात पर कटते हैं पैसे, पढ़ें यहां – हर ट्रांजेक्शन, रिप्लेसमेंट और मेंटेनेंस चार्ज के सभी डिटेल्स। जानिए कैसे बच सकते हैं इन छिपे हुए खर्चों से!
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता है, क्योंकि एटीएम कार्ड की मदद से आपको जब भी कैश की जरूरत पड़ती है, तो आप बड़ी ही आसानी से कैश निकाल सकते है, आज के समय में लोग अपने पास कैश रखना ज्यादा पसंद नहीं करते जिसके लिए वह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते है, या फिर एटीएम कार्ड की मदद से ही पैसे निकालते है।
भारत देश में जितने भी बैंक है, उन सभी बैंकों द्वारा एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, बैंक में खाता खुलने के बाद खाता धारकों को बैंक की तरफ से पासबुक और चेक बुक के अलावा एटीएम कार्ड भी मुफ्त में दिया जाता है, हालाँकि इस पर लगने वाले तमाम तरह के चार्ज के बारे में कम ही लोग जानते है, लोगों को लगता है, की बैंक अकाउंट खोलने पर उन्हें एटीएम कार्ड उसी के साथ फ्री में ही मिल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है, आपके एटीएम कार्ड पर तरह-तरह के चार्जेस शुरु होते है।
डेबिट कार्ड जारी करने का चार्ज
डेबिट कार्ड जारी करने के लिए 3 कैटेगरी में चार्ज लगता है।
- Gold Debit Card – 100 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Platinum Debit Card – 300 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Classic /Silver /Global /Contactless Debit Card – इस पर कोई चार्ज नहीं लगता।
डेबिट कार्ड पर सालाना ब्याज
सभी एटीएम कार्ड जिसे डेबिट कार्ड के नाम सी भी जाना जाता है, इस पर एक सालाना चार्ज भी लगता है, जिसे ज्यादातर बैंक एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी कहते है, और यह चार्ज अकाउंट खुलवाने के बाद दूसरे साल से लगना शुरु होता है, और अलग-अलग कार्डों पर अलग-अलग चार्ज लगता है।
- Classic /Silver /Global /Contactless Debit Card – 200 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Platinum Debit Card – 325 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Yuva /Gold /Combo /My Card Debit Card – 250 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Platinum Business RuPay Card – 350 रुपए चार्ज और जीएसटी।
- Pride /Premium Business Debit Card – 425 रुपए और जीएसटी।
डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने का चार्ज
यदि आपके द्वारा आपका डेबिट कार्ड खो जाता है, या फिर चोरी हो जाता है, तो आप रिप्लेस करवा सकते है, और रिप्लेस करवाने में आपको बैंक को 300 रुपए और जीएसटी का चार्ज भी चुकाना होता है।
इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन चार्ज
यह चार्ज अलग-अलग स्थिति मेंअलग-अलग लगता है, यदि आप एटीएम पर सिर्फ अपना बैलेंस चेक करते है, तो आपको 25 रुपए और जीएसटी चुकाना होगा, और अगर आपने एटीएम से कैश निकाला तो आपको हर ट्रांजेक्शन में कम से कम 100 रुपए और साथ ही ट्रांजेक्शन का 3.5 फीसदी तक जीएसटी लगता है, और अगर आप POS मशीन पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करते है, या फिर ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन करते है, तो आपको ट्रांजेक्शन अमाउंट का 3 फीसदी जीएसटी का चार्ज चुकाना होता है।
सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड पर 150 रुपए से लेकर हजार रुपए तक का चार्ज हो सकता है, लेकिन आप जिस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहें है, वह किस कैटेगरी का क्रेडिट कार्ड उसकी सालाना मेंटेनेंस फीस उस हिसाब से ली जाती है।