ATM Glitch: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक अनोखी बैंकिंग गलती सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया. तकनीकी खामी की वजह से एटीएम से निकलने वाले नोटों की वैल्यू उलट-पुलट हो गई. लेकिन जिस शख्स को इसका फायदा मिल सकता था. उसने अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया.
इलाज के लिए पैसे निकालने गया युवक
घटना उस वक्त की है जब एक युवक अपने परिजन का इलाज कराने IGIMS अस्पताल आया था. उसे रुपयों की जरूरत थी और वह पास के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा. लेकिन जब उसने पैसा निकाला तो 100 की जगह 500 के नोट और 500 की जगह 100 रुपये के नोट बाहर आने लगे.
गड़बड़ी देख युवक ने तुरंत पुलिस को दी सूचना
पहले तो युवक थोड़ा घबरा गया. लेकिन तुरंत ही उसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए शास्त्री नगर थाना को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमर कुमार मौके पर पहुंचे और एटीएम को अस्थायी रूप से बंद करवा दिया. ताकि और कोई व्यक्ति इससे गलत फायदा न उठा सके.
बैंक प्रबंधन ने की त्वरित जांच
घटना की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को दी गई. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और गड़बड़ी की पुष्टि होते ही बैंक की तकनीकी टीम को बुलाया गया. जांच के बाद एटीएम को तुरंत लॉक करवा दिया गया. ताकि किसी और ग्राहक को नुकसान न हो.
बैंक को बचाया लाखों के संभावित नुकसान से
बैंक प्रबंधक ने बताया कि इस तकनीकी गड़बड़ी की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. युवक की सूझबूझ और ईमानदारी से बैंक को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से बचा लिया गया. इस घटना की सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है.