Aurangabad New Railway Line : औरंगाबाद जिला के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दे की यहां पर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। यह रेलवे लाइन 730.59 करोड रुपए के लागत से बनाई जाएगी। आईए जानते हैं नई रेलवे लाइन कहां से कहां तक बनाई जाएगी?
Aurangabad New Railway Line
बता दे कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने के बाद जानकारी दिए हैं। उन्होंने कहे हैं कि बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेलवे लाइन का निर्माण लगभग 730.59 करोड रुपए के लागत से होगा। औरंगाबाद में दो नई परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा।
बता दे की सम्राट चौधरी की तरफ से कहा गया की 290 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज – देवघर के बीच नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी,जो की 78 किलोमीटर की होगी। नई रेलवे बन जाने के बाद श्रावणी मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो जाएगी। इस रेलवे लाइन के चालू होने पर सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे रेल से संपर्क कर सकेंगे।
इसके अलावा सम्राट चौधरी जी की तरफ से कहा गया की अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद नई रेल लाइन के लिए 440.59 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के लिए 12.90 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह लाइन बिहटा -औरंगाबाद नई रेलवे लाइन का ही एक भाग होगा। इससे राजधानी पटना और औरंगाबाद की दूरी मात्र डेढ़ से 2 घंटे में तय हो जाएगी। यह रेलवे मार्ग में 14 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं।
बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन की कुछ खास बातें
- इस रेलवे लाइन में टोटल 14 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं।
- इस रेलवे की शिलान्यास लालू प्रसाद जी की तरफ से 2007 में पालीगंज मैदान में किया गया था।
- नई रेलवे लाइन बनने के लिए 4075 करोड रुपए खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
- यह रेलवे लाइन बन जाने के बाद पटना, औरंगाबाद और अरवल के लोगों को यातायात आसान हो जाएगा।
2007 में हुआ था शिलान्यास लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ
लगभग 118 किलोमीटर लंबा रेलवे लाइन बिहटा से लेकर औरंगाबाद तक सिलान्यास 2007 में ही कर दिया गया था। लेकिन अब तक इस पर काम नहीं हुआ है। पिछला बजट के बाद फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो चुका है। यह रेलवे लाइन तीन चरणों में पूरा होगा।
पहले चरण में रेलवे लाइन का निर्माण अनुग्रह नारायण से लेकर औरंगाबाद शहर तक किया जाएगा। जो की 12 किलोमीटर के लगभग बिछाई जाएगी। बता दे कि लगभग 440 करोड रुपए के लागत से यह रेलवे लाइन बनाए जाएंगे इसके लिए मंजूरी दे दिए गए हैं।