AUS vs IND : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के खिलाफ दूसरा अनऑफिसियल मैच मेलबर्न के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A Cricket Team) की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को छोड़कर बाकी पूरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने घुटने टेके और पूरी टीम मात्र 161 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया ए के सामने भारतीय टीम (IND A vs AUS A) के 3 बल्लेबाज तो खाता भी नही खोल सके. वहीं 4 बल्लेबाज ऐसे रहे जिनमे से 1 खिलाड़ी 1 रन 2 खिलाड़ियों ने 4-4 रन और 1 खिलाड़ी ने 5 रन बनाया. ऐसे में टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी सिर्फ 14 रन ही बना सके.
IND A vs AUS A: देवदत्त पड्डीकल और ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया परेशान
ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए अभिमन्यु इश्वरन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत किया. अभिमन्यु इश्वरन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 4 रन ही बना सके. वहीं पिछले मैच के हीरो रहे साईं सुदर्शन भी कुछ खास नही कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा, ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद देवदत्त पड्डीकल और ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाला, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद देवदत्त पड्डीकल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
ध्रुव जुरेल ने इसके बाद नीतीश रेड्डी के साथ टीम इंडिया की पारी को संभाला. ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. ध्रुव जुरेल एक छोर पर जमे हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए IND A vs AUS A के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत भारतीय टीम IND A vs AUS A ने 57.1 ओवर में 161 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होगी भारत की भिडंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस टेस्टर सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है. भारतीय टीम को अभी अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है.
अब अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस में जगह बनानी है, तो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम करना होगा. हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक है और ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है.