IND vs AUS Rituraj Gaikwad Vs Abhimanyu Easwaran: टीम इंडिया अगले महीने से 3 महीने के लिए लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होगी, जहां भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतर्गत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज़ WTC Final 2025 के लिए काफी अहम मानी जा रही है। 22 नवंबर से सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम लगातार दो बार से ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर टेस्ट सीरीज हरा चुकी है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए चुनौती और अधिक होने वाली है। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होगी BGT 2024-25 के लिए सही स्क्वाॅड का चयन।
ओपनिंग जोड़ी भले ही यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में फिक्स हो, लेकिन बैकअप ओपनर का चयन काफी अहम है। फिलहाल दो खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बैकअप ओपनर की स्लाॅट के लिए एक-दूसरे से मुकाबला कर रहें है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे को ध्यान में रखते हुए ही BCCI गायकवाड़ को फिलहाल व्हाइट-बाॅल फार्मेट में कंसीडर नहीं कर रहीं है। हालांकि परफार्मेंस पर नजर डालें तो अभिमन्यु ईश्वरन ऋतुराज गायकवाड़ से आगे नजर आते है।
अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास करियर
अभिमन्यु ईश्वरन लगातार डोमेस्टिक सर्किट में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे है। इस साल जब से डोमेस्टिक सीजन शुरू हुआ है अभिमन्यु 4 लगातार शतक लगा चुके है- 2 दिलीप ट्राॅफी में, 1 ईरानी कप में जबकि 1 रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में।
29 वर्षीय बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अभिमन्यु ईश्वरन 2013 से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते आ रहे है। 99 मैचों की 169 पारियों में अभिमन्यु के 7600 से अधिक रन है। इसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 49.38 का रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास करियर
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। 27 वर्षीय ऋतुराज इस रणजी सीजन महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आए रहें है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के मुकाबले में ऋतुराज ने 84 रन की पारी भी खेली। ऋतुराज वनडे और टी20 फार्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 34 फर्स्ट क्लास मैचों की 57 पारियों में 42.24 की औसत से 2300 से अधिक रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक भी निकले है। यकीनन ऋतुराज गायकवाड़ के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का एक्सपोजर है हालांकि रेड बाॅल फॉर्मेट में अभिमन्यु ईश्वरन का अनुभव ऋतुराज से कही अधिक है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के बैकअप ओपनर के रूप में चुनौती है।
आपकों बताते चलें कि 31 अक्टूबर से इंडिया A, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। उम्मीद जताई जा रही है दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंडिया-A टीम का हिस्सा होंगे।