AUS vs IND : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिये के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवम्बर को शरूआत हुई पर्थ के मैदान में खेला यह मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान बदल गए है. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर हो गए है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तान बनाये गए. भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए. BCCI ने टीम इंडिया में बदलाव भी किया 18 खिलाड़ी होने के बावजूद कुछ खिलाड़ी को टीम से जोड़ा गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टूर बहुत लंबा होने वाला है भारत को कुल 5 टेस्ट मैच खेलने है. अभी भारत को 4 बाकी टेस्ट मैच खेलने है.
देवदत्त बाहर, शमी की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के कुछ जो बदलाव हुए वह बेहद फ्लॉप नजर आई. BCCI ने अंतिम समय में देवदत्त पद्दिकल को रोक लिया जो इंडिया ए के लिए खेले थे उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ही उनको प्लेइंग इलेवन के शामिल किया गया है और शुभमन गिल की जगह मौका दिया गया है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अह देखने को मिला एक गेंद भी उनके बल्ले के बीच नहीं आती और 23 गेंद खेल कर शुन्य बनाकर आउट हो गये. अब उनको भारत वापस भेजा जाना तय हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ी की होगी एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होगा. रोहित की वापसी पक्की हो चुकी है. वही रोहित शर्मा जब भारत के लिए रवाना होंगे. वह अकेले भारत के लिए रवाना नहीं होंगे. उनके बाद भारतीय टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की वापसी होनी है. मोहम्मद शमी का इस सीरीज में खेलना पक्का हो चुका है. लम्बे समय से भारतीय टीम में मोहम्मद शमी वापसी की कोशिश कर रहे है. उन्होंने रणजी धमाकेदार वापसी की है. स्विंग भी मिला और फिटनेस में भी अपने आपस को साबित किया है. उनको एक यह दो मैच के बाद टीम इंडिया में वापसी के संकेत मिल चुके है. कभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, म्मोहम्मद शमी
बदले हुई रिजर्व खिलाड़ी – मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल