AUS vs IND : अभिषेक-संजू ओपनर, गिल को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!अभिषेक-संजू ओपनर, गिल को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मुकाबले खेले गये हैं और 2 मैच बाकी है. 3 मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब इस सीरीज के सिर्फ 2 मैच बाकी हैं. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहां से वापस आने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) का सामना करना है, वहीं भारतीय टीम अब अगले साल नवंबर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
सूर्यकुमार यादव कप्तान तो शुभमन गिल होंगे Team India के उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही रहेगी, वहीं टीम की उप कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम की कमान टी20 विश्व कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही रहने वाली है, वहीं अगले कप्तान के तौर पर बीसीसीआई शुभमन गिल को देख रही है, ऐसे में गिल को उप कप्तानी सौंपी जा सकती है.
इसके अलावा भारतीय टीम अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम में मौका दे सकती है. वहीं टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर संजू सैमसन ही नजर आने वाले हैं.
भारतीय टीम इस सीरीज में 6 आलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिसमे रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का नाम शामिल हो सकता है. वहीं टीम में 3 तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मयंक यादव हो सकते हैं.
IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव