AUS vs IND : टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर लिया है। जिसके साथ ही टीम को BGT Series 2024 में मनमुताबिक शुरूआत मिली है। इस बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर अब सामने आ रही है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बीच सीरीज में वापस भारत लौट रहे हैं। अब बीसीसीआई ने इसके पीछे का कारण भी पूरी तरह से साफ कर दिया है।
BGT Series 2024 के बीच वापस लौटे गौतम गंभीर, दूसरे टेस्ट तक संभाल लेंगे जिम्मेदारी
पर्थ टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट खेलना है। जिसकी शुरूआत 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर होने वाली है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास कुल 10 दिनों का मौका है। जिसका ही फायदा उठाकर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वापस भारत लौट रहे हैं।
जिसके पीछे अब बीसीसीआई ने उनका पारिवारिक कारण बताया है। हालांकि बीसीसीआई की मानें तो गौतम गंभीर BGT Series 2024 के पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले दोबारा टीम के साथ जुड़ जायेंगे। गंभीर पिंक बॉल टेस्ट से पहले होने वाले वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे।
हालांकि उस समय टीम इंडिया का साथ देने के लिए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रयान डेन डसखाटे, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल और फील्डिंग कोच टी दिलीप मौजूद रहेंगे। जोकि कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे। जोकि इस समय लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं।
सीरीज भी फिलहाल बहुत आगे नजर आ रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया मौजूदा समय में BGT Series 2024 में 0-1 से आगे नजर आ रही है। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलियन टीम पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ भी गया है। टीम इंडिया 27 नवंबर को वॉर्म अप खेलने के लिए कैनबरा रवाना होगी। जोकि 30 नवंबर को शुरू होगा और 1 दिसंबर को खत्म हो जाएगा।
जहाँ पर इस दौरे की तैयारी करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पास आखिरी मौका होगा। दोनों ही खिलाड़ी पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। जहाँ गिल इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे, तो वहीं रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ रवाना नहीं हुए थे। अब उनकी वापसी से टीम इंडिया को BGT Series 2024 में और ज्यादा ताकत मिलेगी।