AUS vs IND : भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को 295 रनों से जीत हासिल हुई थी, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कल ब्रिसबेन में खेला जायेगा.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है. आइए नजर डालते हैं भारत की सम्भावित प्लेइंग 11 पर.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के अलावा ओपनिंग पारी में बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा पिछले मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन ब्रिसबेन में रोहित शर्मा ही यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
वहीं भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वो दोनों पारियों में कुछ खास नही कर सके थे, वहीं दूसरी तरफ अपनी ओपनिंग पोजीशन की कुर्बानी देने वाले रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे ऐसे में रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में बतौर ओपनर खेलते नजर आयेंगे.
रोहित शर्मा के बतौर ओपनर मैदान पर उतरने की वजह से टीम इंडिया में केएल राहुल के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. केएल राहुल की जगह मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल खेलते नजर आ सकते हैं या फिर सरफराज खान को भी मौका दिया जा सकता है.
हर्षित राणा और अश्विन की भी तीसरे टेस्ट से छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी में भी 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया बतौर आलराउंडर स्पिनर तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह एक बार फिर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है, क्योंकि वाशिंगटन सुंदर ने पहले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.
वहीं हर्षित राणा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे, उसके बाद वो बाकी की 3 पारियों में कुछ खास नही कर सके हैं, इसी वजह से तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह रोहित शर्मा आकाश दीप को मौका दे सकते हैं. आकाश दीप ने भारत में खेले गये बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज