AUS vs IND: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैच सीरीज से पहले गौतम गंभीर बीच लंबी प्रेक्टिस मैच खेली जा रही है. भारतीय टीम अभी पर्थ WACA मैदान में इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ सिमुलेशन मैच खेल रही है. इसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 22 नवम्बर को पर्थ के मैदान में खेला जाना है. उससे पहले ही टीम को कई बड़े झटके लगे है.
भारत अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बदलाव करने वाली है. प्रेक्टिस के दौरान ही कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके है. पहले तो रोहित शर्मा निजी वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए. अब शनिवार को शुभमन गिल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गये है. इससे पहले भी सरफराज चोटिल हुए थे.
IND vs AUS गिल-सरफराज चोटिल होकर बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) के सबसे धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल WACA मैदान में मैच सिमुलेशन में स्लिप में फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते हुए अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और स्कैन करवाया गया. उनके फ्रेक्चर को देख कर लग रहा है अब वह 2 सप्ताह ठीक होने में लग सकता है. ऐसे में वह पहले टेस्ट से बाहर हो चुके है. सरफराज खान को भी कोहनी में चोट लगी है ऐसे में वह भी बाहर हो सकते है. भारतीय टीम चोट और प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका लगा है .
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साईं सुदर्शन-देवदत्त को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) में सबसे बड़ी खबर आई है. इंडिया ए से खेलने वाले देवदत्त पाद्दिकल और साईं सुदर्शन को भारत वापस ना भेजकर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा गया है. यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यः दो टेस्ट मैच खेल चुके है. ऐसे में चोटिल खिलाड़ी की जगह इन्हें टीम में शामिल किया जाना तय हो चुका है. साईं सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक भी ठोक चुके है. वही प्रेक्टिस में देवदत्त शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है. BCCI इन दोनों को टीम में शामिल कर सकती है. वही रोहित को अभी ऑस्ट्रेलिया आने में समय है तो खबर यह है रोहित अकेले नहीं शमी भी साथ ऑस्ट्रेलिया आ सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पादिकल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा,हर्षित राणा , नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह