AUS vs IND: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बाद होना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच 1 नवम्बर से शुरू होना है. इसके बाद भारतीय टीम लगभग 10 या 11 नवम्बर को असुत्रेलिया के लिए रवाना होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए कही नहीं कही भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही घर में भारत को हार का उन्ह देखना पडा जिसमे सबसे बड़ी खामी टीम की बल्लेबाजी में नजर आई. जो कि अब वही बल्लेबाजी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनित हुई है.
IND vs AUS सीरीज में टीम में होगी पुजारा-रहाणे की एंट्री, ये है वजह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच WTC के लिहाज से बेहद ही अहम मैच होगी. न्यूजीलैंड सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही उम्मीद है. ऐसे में उन बल्लेबाजो को फिर मौका दिया गया है जिनसे घर में ही नहीं रन बन रहे है. ऑस्ट्रेलिया के मैदान को समझने में अभी समय लग सकता है उसमे भी कई युवा खिलाड़ी जिनको विदेश में खेलना का बिलकुल अनुभव नहीं है. उनको सीधे ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भेजा जा रहा है. टीम में अभी रोहित – विराट से भी रन नहीं बन रहे है.
IND vs AUS सीरीज में गंभीर इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
ऐसे में विदेशी धरती के लिए 2 नाम सबसे भरोसे मंद है जो स्पेशल टेस्ट बल्लेबाज के लिए जाने जाते है. मौजूदा टीम में टेस्ट के लिए ऐसा कोई स्पेशल बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) हारने का बहुत ही बड़ा कारण हो सकता है. चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में हाल ही में दोहरा शतक बनाया. उन्होंने इस पारी में 234 रन बनाये बावजूद चयनकर्ता ने उनका नहीं चुना लेकिन गौतम गंभीर को जबसे कोच बने है वह टीम में अचानक खिलाड़ी की एंट्री कराते है. अपने जरूरत के हिसाब से, ऐसे में गंभीर पुजारा और रहाणे को टीम में शामिल कर सकते है. इसलिए टीम में ये 2 बड़े बदलाव हो सकते है.
वही गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. शमी को लेकर यह रिपोर्ट आई है शमी को रणजी में खेलकर अपने फिटनेस साबित करनी उनको ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदलाव के बाद ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर